दलीचंद जांगिड सातारा वालों की कलम से: रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद

Title and between image Ad

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद
………………………………………………………

रात यों कहने लगा मुझसे गगन का चाँद
आदमी भी क्या अनोखा जीव होता है।
उलझनें अपनी बनाकर आप हीफॅसता,
और फिर बेचैन हो जगता, न सोता है।

जानता है तू मैं कितना पुराना हूँ.?
मैं चुका हूँ देख, मनु को जन्मते-मरते,
और लाखों बार तुझ से पागलों को भी
चाँदनी में बैठे स्वप्नों पर सही करते।

आदमी का स्वप्न? है बुलबुला जल का
आज उठता और कल फूट जाता है,
किन्तु,फिर भी धन्य,ठहरा आदमी ही वे
बुलबुलों से खेलता, कविता बनाता है।

मैं न बोला किन्तु मेरी रागिनी बोली,
देख फिर से चाँद!मुझको जानता है तू?
स्वप्न मेरे बुलबुले है.? है यही पानी ?
आग को भी क्या नहीं पहचानता है तू ?

मैं न वह जो स्वप्न पर केवल सही करते,
आग में उसको गला लोहा बनाती हूँ,
और उस पर नीव रखता हूँ नये घर की,
इस तरह दीवार फ़ौलादी उठाता हूँ।

मनु नहीं, मनु-पुत्र है यह सामने जिसकी
कल्पना की जीभ में भी धार होती है,
वाण ही होते विचारों के नहीं केवल,
स्वप्न के भी हाथ में तलवार होती है।

स्वर्ण के सम्राट को जाकर खबर कर दे,
रोज ही आकाश चढ़ते जा रहे है वे,
रोकिये, जैसे बने इन स्वप्नवालों को,
स्वर्ग की ही ओर बढ़ते आ रहे है वे।
……………………………………………

लेखक कवि रामधारी सिंह दिनकर जी
जय श्री विश्वकर्मा जी री सा
🕉🕉

प्रस्तुतकर्ता दलीचंद जांगिड सातारा महाराष्ट्र

 

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Jettie Effinger says

    In the grand pattern of things you actually secure a B+ just for effort. Exactly where you confused me personally was first in the facts. As they say, details make or break the argument.. And it could not be much more correct in this article. Having said that, let me inform you exactly what did do the job. Your article (parts of it) is definitely very convincing and this is possibly the reason why I am taking an effort to opine. I do not really make it a regular habit of doing that. Second, even though I can see the leaps in reasoning you make, I am not necessarily confident of exactly how you seem to unite your details which produce the actual final result. For now I shall yield to your position however hope in the foreseeable future you link your dots much better.

  2. Free ERC-20 Token Generator says

    As a Newbie, I am permanently searching online for articles that can be of assistance to me. Thank you

Comments are closed.