सोनीपत: घोटाले की जेपीसी जांच करवाने से बच रही है सरकार: जयतीर्थ दहिया।

कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से लगातार इस घोटाले पर जेपीसी की मांग कर रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने वाले राहुल गांधी को नोटिस देने का काम कर रही है। कांग्रेस सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार है। अडानी समूह ने सेबी के नियमों का उल्लंघन किया है लेकिन फिर भी सरकार अडानी समूह के बचाव की मुद्रा में है।

Title and between image Ad

सोनीपत: सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार के कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में नगर निगम मेयर निखिल मदान के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थित में पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया ने कहा कि देश के उद्योगपति द्वारा देश का सबसे बड़ा घाटोला किया है सरकार जेपीसी करवाने से बच रही है।

कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से लगातार इस घोटाले पर जेपीसी की मांग कर रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने वाले राहुल गांधी को नोटिस देने का काम कर रही है। कांग्रेस सड़क पर संघर्ष के लिए तैयार है। अडानी समूह ने सेबी के नियमों का उल्लंघन किया है लेकिन फिर भी सरकार अडानी समूह के बचाव की मुद्रा में है। बैंकों के 10 लाख करोड़ से अधिक रुपए बट्टे खाते में डाल दिए हैं। आज देश के हवाई अड्डे, बंदरगाह, एयरलाइंस सब नीलाम हो चुके हैं। अरबों रुपए के घोटाले के विरोध में लगातार धरने प्रदर्शन के माध्यम से जनता के बीच है और वो आम जनता की लड़ाई डट कर लड़ेगी। मेयर निखिल मदान, मनोज रिढ़ाऊ, कमल हसीजा, भलेराम जांगड़ा, अर्जुन दहिया, जिला पार्षद संजय बड़वासनी, जितेंद्र जांगड़ा, सुरेश जोगी, बिजेंद्रगर्ग, सरोज आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.