सोनीपत: व्यापारियों का 50 रुपये में 5 लाख रुपये का निजी दुर्घटना बीमा होगा: चेयरमैन

संजय सिंगला ने व्यापारियों की समस्या उनके सामने रखी जिसका उन्होंने सरकार की तरफ से शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Title and between image Ad
  • व्यापारिक प्रतिष्ठानों का क्षतिपूर्ति बीमा योजना भी शुरु कर दी गई है
  • व्यापारियों के हितों के लिए सदैव खड़ा है व्यापारी कल्याण कोष बोर्ड

सोनीपत: हरियाणा व्यापारी कल्याण कोष बोर्ड के चेयरमैन बालकिशन अग्रवाल ने कहा है कि व्यापरियों के हितों की रक्षा के लिए आर्थक नुकसान से उभारने के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं। वे सोमवार को स्थानीय विश्राम गृह में व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे। सरकार में मात्र 50 रूपये भरकर 5 लाख रुपये तक का व्यापारी का निजी दुर्घटना बीमा योजना व व्यापारिक प्रतिष्ठानो का क्षतिपूर्ति बीमा योजना भी शुरु कर दी गई है।

सोनीपत व्यापारी कल्याण कोष बोर्ड के जिलाध्यक्ष जयराम शर्मा, जिला व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष व बोर्ड के सदस्य संजय सिंगला, सदस्य मनोज कुमार, राकेश चोपडा, बिट्टू जैन, प्रीतम खोखर व व्यापारी ललित जुनेजा ने उनका पटका व माला पहनाकर स्वागत किया। संजय सिंगला ने व्यापारियों की समस्या उनके सामने रखी जिसका उन्होंने सरकार की तरफ से शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। चेयरमैन अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा व्यापारियों की लीज की दुकानों का स्वामित्व देने की शुरुआत सरकार ने कर दी है। चेयरमैन ने सोनीपत टीम की व्यापारियों के हित की जा रही लड़ाई की तारीफ की और आगे भी व्यापारियों के हित मे लगे रहने की सलाह दी है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.