सोनीपत: फरमाना में किसान पर जानलेवा हमला पीजीआई रोहतक रेफर

गांव फरमाना निवासी किसान सुभाष ने बताया कि वह रविवार की देर शाम को वह अपने खेत से काम करके घर आ रहा था। बीच रास्ते में मोटरसाइकिल पर अाए दो युवकों ने पूछा कि क्या वह सुभाष फरमाना है।

Title and between image Ad
  • हमला करने वाले चार युवकों में से ग्रामीणों ने एक को पकड़ा, पुलिस के हवाले किया                   

सोनीपत: सोनीपत के गांव फरमाणा में खेत से लौटते समय किसान पर बाइक सवार चार युवकों ने रविवार की रात को जानलेवा हमला कर दिया। पहले आए दो युवकों ने तो नाम पूछा और उसके बाद चार आए युवकों ने आकर गोली चला दी। हमलावरों ने किसान को गिराया उसके बाद लाठी-डंडों से वार कर घायल किया।

गांव फरमाना निवासी किसान सुभाष ने बताया कि वह रविवार की देर शाम को वह अपने खेत से काम करके घर आ रहा था। बीच रास्ते में मोटरसाइकिल पर अाए दो युवकों ने पूछा कि क्या वह सुभाष फरमाना है। उसने हां कहा तो एक युवक ने पिस्तौल से उस पर गोली चला दी। वह बाल-बाल बच गया। एक युवक ने उसका गिरेबान पकड़कर नीचे गिरा दिया और दो युवकों ने अपने हाथ में लिए हुए लकड़ी के बिट्टो से पीटना शुरू कर दिया। गांव के एक युवक ने लोगों की मदद से हमलावर युवक को हथियार सहित पकड़ लिया। पकड़े गए युवक का नाम ठरू निवासी देवेंद्र बताया है। पुलिस को बुलाकर पकड़े गए युवक को उनके हवाले किया गया है। उन्हें पीजीआई रोहतक दाखिल कराया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के अंतग्रत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.