सोनीपत: घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को पीड़िता रफीकन ने रोते हुए बताया कि मेरे पति की मौत हो चुकी है और मैं अपनी बड़ी बेटी के साथ घर के बाहर छोटी सी दुकान करके गुजारा कर रही हूं।

Title and between image Ad

सोनीपत: हनुमान नगर कामी रोड़ पर बिजली के हीटर के कारण रफीकन के घर में आग लग गई जिससे घर में रखा सारा सामान जल गया जिसमें फ्रीज, एयर कंडीशनर तथा फर्नीचर शामिल है, मौके पर पड़ौसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन को पीड़िता रफीकन ने रोते हुए बताया कि मेरे पति की मौत हो चुकी है और मैं अपनी बड़ी बेटी के साथ घर के बाहर छोटी सी दुकान करके गुजारा कर रही हूं। मेरी बेटी सुबह हीटर जलाकर बाजार चली गई और मैं दुकान पर बैठी थी, इतने में अंदर से धुंआ उठना शुरू हो गया। पड़ौसियों ने शोर मचाया और देखा तो आग भयानक रूप ले चुकी थी।

उसने बताया कि पड़ौसियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाई और बचा हुआ सामान बाहर निकाला। बाद में फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लगी हुई अग्नि को पूरी तरह शांत किया। रफीकन का कहना था कि मैंने अपनी बेटी की शादी के लिए सामान इकटठा कर रखा था जो जल गया। राजीव जैन ने उन्हें सांत्वना दी और मदद का आश्वासन दिया।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.