मानवता के बढ़ते कदम: गांव पुगथला में आयोजित हुआ दूसरा विशाल रक्त दान शिविर

शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम कमेटी पुगथला सदस्य संदीप मलिक ने बताया कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और उस रक्त का उपयोग दूसरे व्यक्ति के लिए होता है।

Title and between image Ad

सोनीपत: आज गांव पुगथला में शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम कमेटी द्वारा दूसरा विशाल रक्त दान सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक गांव अभय सिंह देवता मन्दिर परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे खानपुर BPS महिला कॉलेज से डॉक्टर व स्टाफ की टीम आई। उनकी निगरानी में 70 यूनिट खून दान किया गया। आज के इस रक्तदान शिविर में सबसे बड़ी भागीदारी युवाओं ने निभाई। जिसमे आसपास के गांव से युवाओं ने रक्तदान किया।

Humanity's growing steps: second huge blood donation camp organized in village Pugthala
रक्तदान करने के बाद सर्टिफिकेट दिखाते रक्तदाता।

शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम कमेटी पुगथला सदस्य संदीप मलिक ने बताया कि रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और उस रक्त का उपयोग दूसरे व्यक्ति के लिए होता है। रक्त को किसी कंपनी में नहीं बनाया जा सकता। मानव शरीर ही रक्त बनाने की कंपनी है। विकसित देशों में ये अधिकांश रक्तदान अवैतनिक स्वयं सेवक होते हैं जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्तदान करते हैं। गरीब देशों में रक्त की आपूर्ति सीमित हैं और आमतौर पर परिवार या मित्रों के लिए रक्त की जरूरत होने पर ही रक्तदाता रक्तदान करते हैं। संदीप मलिक ने आगे बताया कि रक्तदाताओं को रक्तदान के बाद आमतौर पर 10 से 15 मिनट तक रखा जाता है क्योंकि सबसे अधिक प्रतिकूल प्रतिक्रिया रक्तदान के दौरान या रक्तदान के तुरंत बाद होती है। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता के रक्त से नमूने में पांच प्रमुख बीमारियों की जांच मसलन हेपेटाईटिस, हेपेटाईटिस सी, सिफलिस, एचआईबी और मलेरिया की जाती है। इस प्रकार रक्तदान से विभिन्न बीमारियों की जानकारी भी प्राप्त हो जाती है।

Humanity's growing steps: second huge blood donation camp organized in village Pugthala
रक्तदान करने के बाद सर्टिफिकेट दिखाते रक्तदाता।

आज के रक्तदान शिविर में यशपाल बजाना ने रक्तदान किया और समाजसेवी देवेन्द्र कादियान ने युवाओं को रक्तदान के लिए परेरित किया। शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम कमेटी पुगथला के सदस्य जिसमे विनोद, अंकित मलिक, अन्नू, हरि दर्शन, अंकित, संदीप मलिक, आनंद, विकास, प्रदीप, सचिन,सुनील आदि ने अपनी भागीदारी दी।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Read More on that Topic: gyanjyotidarpan.com/humanitys-growing-steps-second-huge-blood-donation-camp-organized-in-village-pugthala/ […]

Comments are closed.