सोनीपत: बीमा योजना बंद करने का दिया झांसा देकर 1.60 लाख रुपये ठगे

सोनीपत की चोपड़ा कॉलोनी निवासी उमेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को बताया कि वह बीपीएस, खानपुर कलां स्थित मेडिकल कॉलेज में सेवारत है। उनके पास 8 फरवरी को शाम साढ़े पांच बजे एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बीमा योजना होने की बात कही थी। बीमा योजना को क्रेडिट कार्ड से हटवाने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया था।

Title and between image Ad
  • क्रेडिट कार्ड मिला ही नहीं और साइबर ठगों ने खाते से पैसे निकाल लिए

सोनीपत, (अजीत कुमार): साइबर ठगों ने सोनीपत में बैंक अधिकारी बनकर क्रेडिट कार्ड पर बीमा की योजना बंद कराने का झांसा देकर भगत फूल सिंह महिला महिला मेडिकल कॉलेज कर्मी से 1.60 लाख रुपये ठग लिये। साइबर ठग ने पीड़ित के पास लिंक भेजकर उनके दो क्रेडिट कार्ड से ठगी कर ली। आरोप है कि बैंककर्मियों ने उनका सहयोग नहीं किया और क्रेडिट कार्ड में भी ठगी की गई जो पीड़ित को मिला ही नहीं। शहर थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

सोनीपत की चोपड़ा कॉलोनी निवासी उमेश कुमार ने शहर थाना पुलिस को बताया कि वह बीपीएस, खानपुर कलां स्थित मेडिकल कॉलेज में सेवारत है। उनके पास 8 फरवरी को शाम साढ़े पांच बजे एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बीमा योजना होने की बात कही थी। बीमा योजना को क्रेडिट कार्ड से हटवाने के लिए एक टोल फ्री नंबर दिया था। दिए गए नंबर पर कॉल की तो एक मैसेज के माध्यम से लिंक भेजा गया। बीमा योजना हटाने का मैसेज भी आया। पीड़ित के मोबाइल पर आधे घंटे बाद क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने का मैसेज आया। पीड़ित शिकायत लेकर गोहाना शहर की आईसीआईसीआई बैंक शाखा में गया। पीड़ित ने कई बार टोल फ्री नंबर पर कॉल कर क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराया। क्रेडिट कार्ड से एक लाख 14 हजार 989 रुपये कट चुके थे। साइबर ठगों ने पीड़ित के दूसरे क्रेडिट कार्ड से 44 हजार 996 रुपये निकाल लिए हैं।आरोप है कि यह कार्ड उनके पास डाक के माध्यम से पहुंचा भी नहीं है। जिसके बाद पीड़ित ने फिर से बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दोनों क्रेडिट कार्ड को बंद कराया। पीड़ित ने बैंक कर्मियों पर भी आरोप लगाया है।

शहर थाना प्रभारी, गोहाना के इंस्पेक्टर मोहन लाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.