गन्नौर: कुश्ती दंगल में पहलवान नीरु, राहुल व मोहित विजेता रहे

परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर राजेश स्वरुप महाराज ने कहा है कि समस्त तीर्थाें पर सभी देवी देवता अपना सांनिध्य देने के लिए अवतरित होते हैं। सोमवार को पूर्णिमा का स्नान होगा रविवार को कुश्ती और भंडारा दोनों ही हुए। बाबा सत्यवान, पवन शर्मा, सोमवीर आदि व्यवस्थाओं के लिए समर्पित हैं।

Title and between image Ad
  • सतकुंभा पर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा पर मेला लगेगा

गन्नौर: सिद्धपीठ तीर्थ सतकुंभा धाम पर रविवार को परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर श्रीमहंत राजेश स्वरुप के परम सांनिध्य में विशाल दंगल हुआ। जिसमें पहली कुश्ती नीरू पहलवान खेड़ी गुज्जर, दूसरी कुश्ती राहुल खेड़ी गुर्जर ने और तीसरी कुश्ती मोहित ने जीती। कुश्ती कोच रेवत सिंह फौजी, जनेसर, छौक्कर, रामनिवास छौक्कर, बिला पंडित, नेसी पहलवान खेड़ी गुर्जर तथा सतकुंभा प्रबंधक सूरज शास्त्री व्यवस्था में शामिल रहे।

Ganaur: Wrestlers Neeru, Rahul and Mohit were winners in Kushti Dangal.
सोनीपत: सतकुंभा तीर्थ पर हुए विशाल दंगल में पहलवानों को आशीर्वाद देते हुए पीठाधीश्वर राजेश स्वरुप जी महाराज।

नीरू पहलवान खेड़ी गुज्जर और अमित के बीच हुई कुश्ती में नीरू पहलवान खेड़ी गुर्जर ने जीती। दूसरी कुश्ती राहुल और जॉनी के बीच में हुई यह मुकाबला राहुल खेड़ी गुर्जर ने जीता और तीसरी कुश्ती मोहित और खेवड़ा के बीच में हुई यह कुश्ती मोहित ने जीती। कुश्ती का दंगल में 252 से ज्यादा कुश्ती अलग-अलग वजन की करवाई जाएंगी। यह कुश्तियां चित्त-पट रही।

परम श्रद्धेय पीठाधीश्वर राजेश स्वरुप महाराज ने कहा है कि समस्त तीर्थाें पर सभी देवी देवता अपना सांनिध्य देने के लिए अवतरित होते हैं। सोमवार को पूर्णिमा का स्नान होगा रविवार को कुश्ती और भंडारा दोनों ही हुए। बाबा सत्यवान, पवन शर्मा, सोमवीर आदि व्यवस्थाओं के लिए समर्पित हैं। सेवादारों ने हजारों श्रद्धालुओं को पंगत में बैठाकर भोजन करवाया।

Connect with us on social media

Comments are closed.