दलीचंद जांगिड सातारा वालों की कलम से: आवाज बुलंद करो

Title and between image Ad

आवाज बुलंद करो

एक ही नारा है हमारा
अब तो हमें पानी चाहिए….
हम सब एक है
हम सब साथ साथ है
आवाज बुलन्द करो
हमे पीने का पानी चाहिए….
हमें जीने का मानवी अधिकार
आम आदमी का चाहिए
कलकारखानों की निर्मिती चाहिए
ईन दो हाथो को काम चाहिए
हर मानव के हाथों में मशाल चाहिए
आवाज बुलन्द होनी चाहिए
केन्द्रीय सरकार अनुकूल हो
पानी राजस्थान में जरुर लाएंगे
हमे जनता का साथ चाहिए
मिले जनता का साथ,
खेती बाड़ी को पानी मिले
हर युवा के हाथ में होगा काम
तो होगा राजस्थान का विकास
हर मानव के हाथों को
हर रोज काम धन्धा मिले
यही पुकार है जनता की
हम सब एक है
हम सब साथ साथ है
आवाज बुलन्द करो की
जनता आ रही है
हमे पीने का पानी चाहिए……
यह आवाज मेरे मुंह से ना सही
तेरे मुंह से निकलनी चाहिए
यही विनंती है हमारी
सुखे प्यासे राजस्थान को
अब तो पानी मिलना चाहिए
एक ओर नहर निकलनी चाहिए….
———————————-

लेखक/कवि: दलीचंद जांगिड पाली राजस्थान

Connect with us on social media

Comments are closed.