तरनतारन: गुरुद्वारा बाबा हांदलजी गांव अकबरपुरा में दो निशान साहिब सजाए

बाबा जसकरन सिंह जी ने बताया कि भक्तों के दिल की इच्छा थी कि श्री निसान साहिब को इन दोनों महापुरुषों की याद में सजाया जाए, इसलिए अब गुरु जी की असीम कृपा से दो श्री निसान साहिब धन्य हो गए हैं बाबा हंडाल सिंह जी और बाबा अजीत सिंह जी की स्मृति में सजाया गया।

Title and between image Ad

तरनतारन: गुरुद्वारा बाबा हंदलजी गांव अकबरपुरा जिला तरनतारन में दो श्री निसान साहिब सजाए गए। जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार बाबा जसकरन सिंह जी अकबरपुरा ने बताया कि गुरुद्वारा बाबा हंदल जी अकबरपुर पुरा में बाबा हंदल सिंह जी और उनके चरण सेवक सचखंड वासी बाबा अजीत सिंह जी की मधुर स्मृति को समर्पित दो श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालने के बाद सेवा की गई। सभी शहरवासियों और देश-विदेश के श्रद्धालुओं के भरपूर सहयोग से दो श्री निसान साहिब का अनुष्ठान किया गया।

Tarn Taran: Two Nishan Sahibs decorated in Gurudwara Baba Handalji village Akbarpura.
बाबा जसकरण सिंह जी व अन्य संगत व निशान साहिब जी की अरदास करती सिख संगत।

बाबा जसकरन सिंह जी ने बताया कि भक्तों के दिल की इच्छा थी कि श्री निसान साहिब को इन दोनों महापुरुषों की याद में सजाया जाए, इसलिए अब गुरु जी की असीम कृपा से दो श्री निसान साहिब धन्य हो गए हैं बाबा हंडाल सिंह जी और बाबा अजीत सिंह जी की स्मृति में सजाया गया। इस अवसर पर बाबा नंद सिंह जी मरगिंदपुरा, बाबा चरण सिंह जी दयालपुरा और बाबा मौज दास जी माडी कोम्बो भी विशेष रूप से उपस्थित थे।

बातचीत करते हुए बाबा जसकरन सिंह जी ने देश भर से आई संगतों, क्षेत्रवासियों और शहरवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने तन, मन और धन से सेवाएँ प्रदान कीं। उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दल बाबा डेगियाजी मारगिंदपुरा भी उतार लिया गया। पार्टी के सिंहों ने नायजाबाज़ी भी की। गुरु का लंगर खूब बरताया गया।

Tarn Taran: Two Nishan Sahibs decorated in Gurudwara Baba Handalji village Akbarpura.
बाबा जसकरण सिंह जी व अन्य संगत व निशान साहिब जी की अरदास करती सिख संगत।

इस मौके पर ग्रंथी भाई निरवैर सिंह, कथावाचक भूपिंदर सिंह, कथावाचक निशान सिंह, जगदीप सिंह, जगदीश सिंह, सुखमन बीर सिंह, रसपाल सिंह, चरण सिंह, हरजिंदर सिंह, मंजीत सिंह, बाबा गुरदेव सिंह, सुखदेव सिंह ग्रंथी, करनजीत सिंह, फौजी रणजीत सिंह, बाबा बलविंदर सिंह, फौजी गुरदेव सिंह, बलवंत सिंह, ठेकेदार लखविंदर सिंह, गुरिंदर सिंह, जशन सिंह आदि ने तन-मन से सेवा की।

Connect with us on social media

Comments are closed.