कामयाबी के कदम: समिति में सदस्य बनाए जाने पर डॉ. दीनदयाल मित्तल का भव्य स्वागत

आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने श्री मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि श्री मित्तल पत्रकारों के हितों के कार्यों के लिए सदैव जागरूक व अग्रणी रहते हैं और मैं भविष्य में भी आशा करता हूं की जन सेवा की ऊर्जा निरंतर बनी रहेगी।

Title and between image Ad

देहरादून: इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस -एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के डा. दीन दयाल मित्तल को ‘उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ संचालन समिति का सदस्य बनाए जाने पर आज बीजापुर गेस्ट हाउस के सभागार में आयोजित समारोह में भव्य स्वागत किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी सहित अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद शुक्ल, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य एवं ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्न व वरिष्ठ पत्रकारों-शुभचिंतकों ने श्री मित्तल को माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी।

आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने श्री मित्तल को बधाई देते हुए कहा कि श्री मित्तल पत्रकारों के हितों के कार्यों के लिए सदैव जागरूक व अग्रणी रहते हैं और मैं भविष्य में भी आशा करता हूं की जन सेवा की ऊर्जा निरंतर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण आंचल व तहसील-ब्लाक स्तर से पत्रकारिता करने वाले पत्रकार साथियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध करना व उन्हें मुख्य धारा में लाना हमारी प्राथमिकता है।

स्वागत समारोह में श्री मित्तल ने कहा कि मैं समिति में सदस्य बनाए जाने पर उत्तराखंड के मा. मुख्यमंत्री व महानिदेशक- सूचना का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे पत्रकारों के हितों के लिए सेवा करने का यह प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है। मैं अपनी पूरी क्षमता व सामर्थ्य से पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करता रहूंगा।

ए बी एस पी ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद्र शुक्ला ने कहा कि श्री मित्तल विभिन्न पत्रकार संगठनों एवं प्लेटफार्म के द्वारा काफी लंबे समय से पत्रकारों के हित संरक्षण के लिए कार्य करते रहे हैं। इस अवसर पर मैं उन्हें बधाई देता हूं और उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूं। प्रेस काउंसिल के पूर्व सदस्य अशोक कुमार नवरत्न ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में प्रेस की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने की नितान्त आवश्यकता है जिसमें श्री मित्तल प्रभावी कार्य करने में सफल होंगे।

स्वागत समारोह में लिए आईपीएम के राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव महेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन से विकास गर्ग, आसिफ जाफरी विक्रांत, आशीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, उपेंद्र चौधरी, डॉ परमेंद्र देशवाल, सुधीर गोयल, राजू शर्मा, विवेक नवरत्न, बी सी रामोला, सुनील कुमार गुप्ता, सविता रानी, विमला मित्तल, सुमन मित्तल, डॉ विकास बिहानिया, मेहताब शानू व निशांत शर्मा ने श्री मित्तल जी को शाल, पगड़ी व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।

 

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.