कामयाबी के कदम: आकाशदीप ने छूआ सफलता का आकाश; यूपीएससी में मिला 166वां रैंक

सफलता मिली तो इस वक्त महसूस कैसा कर रहे हैं। तो आकाशदीप ने बताया कि इस सफलता ने एक खुशी का एहसास दिलाया जैसे दौड़ते हैं पसीना आता है जब मंजिल पर पहुंचते हैं तो ठंडक का अहसास होता है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): जिंदगी में सफलता अमीरी या गरीबी को नहीं देखती है। मेहनत, लगन, समर्पित भावना से किया प्रयास सफलता की डगर पर अग्रसर करता है। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 166वां रैंक लेने वाले आकाशदीप का कहना है कि सफलता के लिए एक के बाद एक यह पांचवां प्रयास सफल हुआ है।

आकाशदीप का जन्म 5 मार्च 1997 को हुआ, मां ममता, पिता सुशील कुमार, अलख निकेतन शास्त्री नगर, गन्नौर जिला सोनीपत के रहने वाले हैं। आकाशदीप की 10, 12 वीं की पढाई मॉडल संस्कृति स्कूल गन्नौर के सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद बीटेक आईआईटी मंडी से की और भारत पैट्रोलियम में बतौर ऑपरेशन ऑफिसर के रुप में नियुक्ति हुई। लेकिन चार महीने के बाद स्वेच्छा से नौकरी छोड़ दी और यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी में लग गया। मेहनत रंग लेकर आई और पूरे भारत में 166वां रैंक प्राप्त किया है।कामयाबी की इस खुशबू से पूरा परिवार महक रहा है। आसपास के क्षेत्र के अंदर खुशी का माहौल है सुशील कुमार और ममता को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। उनके चेहरे पर भी मुस्कान है कि उनके लाडले ने उनका नाम रोशन किया है।

आकाशदीप से इस मौके पर खास चर्चा हुई। जिसमें सफलता के लिए उन्होंने किन तीन बातों को अपनाया। आकाशदीप ने बताया कि सबसे पहली बात तो सीखने पर ध्यान दिया। दूसरा माता-पिता का मार्गदर्शन मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा है। तीसरी बात आत्म निरीक्षण की क्षमता पैदा कर खुद के साथ न्याय करने का प्रयास किया कि यदि कहीं पर गलत हूं तो मैने स्वीकार किया और उसमें सुधार कर गलती को दाेहराया नहीं है।

सफलता मिली तो इस वक्त महसूस कैसा कर रहे हैं। तो आकाशदीप ने बताया कि इस सफलता ने एक खुशी का एहसास दिलाया जैसे दौड़ते हैं पसीना आता है जब मंजिल पर पहुंचते हैं तो ठंडक का अहसास होता है। ऐसे दिमाग के ऊपर से तनाव का दबाव कम हो गया है, सफलता मिलने से रिलेक्स हुआ हूँ। भौतिक और अध्यात्मिक दृष्टि से इसे कैसे देखेंगे तो आकाशदीप का कहना है कि भौतिक सफलताएं मेहनत पर निर्भर करती हैं। सफलता मिलने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को कैसे निभाना है इसके लिए हमारा अध्यात्म चिंतन मार्गदर्शन का कार्य करता है। आकाशदीप की माता ममता पिता सुशील कुमार हैं सामान्य परिवार है यह मेहनत लगन समर्पित भावना का एक बेहतर परिणाम है जो आकाशदीप को सफलता की पायदान पर कदम रखने के लिए अपने जीवन में शानदार मुकाम हांसिल किया है।

Connect with us on social media
Leave A Reply