सोनीपत: सोनीपत में 12 स्कूल वाहनों चालान, 4 वाहन जब्त किए

विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस और आरटीए की टीमों ने वाहनों की जांच करते हुए सभी के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और निर्धारित नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध वाहनों के चालान व बसों को इंपाउंड भी किया जा रहा है।  

Title and between image Ad
  • पुलिस और सडक़ परिवहन प्राधिकरण की टीमों द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान

सोनीपत, (अजीत कुमार): कनीना (महेंद्रगढ़) में बस हादसे के बाद सोनीपत में पुलिस और सड़क परिवहन प्राधिकरण की टीम सोमवार को एक्शन मोड में नजर आई। चैकिंग अभियान के अंतर्गत 35 वाहनों की चैकिंग की गई, नियमों की अवहेलना करने वाले 12 वाहनों के चालान किए गए जबकि इन 12 वाहनों में से 04 वाहनों को जब्त किया गया।

सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की पालना के लिए चलाए गए अभियान के अंतर्गत स्कूल बसों के चालक व परिचालक के लिए जारी किये गये निर्देशों की पालना करने बारे अवगत करवाया जा रहा है। स्कूली बसों को चेक करने के लिए आरटीए विभाग द्वारा टीमों का गठन किया गया है। गठित टीमों द्वारा सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी, मोटर व्हीकल एक्ट और अन्य संबंधित नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार स्कूल वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने बताया कि चैकिंग अभियान के तहत सोमवार को जिला में चैकिंग टीम द्वारा की जा रही है। उन्होंने बताया  कि जिला में संचालित सभी प्राइवेट स्कूलों के वाहनों की चेकिंग शत-प्रतिशत होगी। विशेष अभियान के दौरान यातायात पुलिस और आरटीए की टीमों ने वाहनों की जांच करते हुए सभी के दस्तावेज चेक किए जा रहे हैं और निर्धारित नियमों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध वाहनों के चालान व बसों को इंपाउंड भी किया जा रहा है।

Connect with us on social media

Comments are closed.