सोनीपत: आकाशदीप युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा: देवेंद्र कादियान

देवेंद्र कादियान ने बताया कि होनहार स्टूडेंट्स का यूपीएससी परीक्षा पास करना गन्नौर क्षेत्र के युवाओं के लिए आकाशदीप भविष्य में प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। युवा पीढ़ी पर ही भारत के विकास को नई दिशा देने की जिम्मेदारी है।

Title and between image Ad
  • यूपीएससी परीक्षा पास करने पर आकाशदीप को मन्नत ग्रुप चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने किया सम्मानित

सोनीपत, (अजीत कुमार): शहर में शास्त्री नगर निवासी सुशील कुमार राजकमल के पुत्र आकाशदीप ने यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में 166 वीं रैंक हांसिल किया है। शुक्रवार को मन्नत ग्रुप ऑफ होटल्स के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने उनके आवास पर पहुंच कर आकाशदीप का माला पहनाकर स्वागत किया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कामयाबी के कदम: आकाशदीप ने छूआ सफलता का आकाश; यूपीएससी में मिला 166वां रैंक

देवेंद्र कादियान ने बताया कि होनहार स्टूडेंट्स का यूपीएससी परीक्षा पास करना गन्नौर क्षेत्र के युवाओं के लिए आकाशदीप भविष्य में प्रेरणा स्त्रोत बनेगा। युवा पीढ़ी पर ही भारत के विकास को नई दिशा देने की जिम्मेदारी है। कादियान ने कहा कि एक अधिकारी के रूप में आप कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याओं का विशेष रूप से समाधान करने का कार्य जरूर करना। वहीं यूपीएससी परीक्षा पास करने वाले आकाशदीप ने परीक्षा की तैयारी, इंटरव्यू, विषय चयन इत्यादि के बारे में बताया कि उसकी खुशकिस्मती है कि जो सोचा, उस तक पहुंच गया। परिवार ने भी पूरा सपोर्ट किया। इस अवसर पर ममता, सुशील उर्फ राजकमल, अंकुशदीप,  सुनील लंबू, विवेक कादियान, चांद राठी आदि मौजूद  साथ रहे।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply