सोनीपत: ट्रक ड्राइवर हमला कर नगदी छीनने का आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के गांव गंगाना निवासी विकास ने एक फरवरी को थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि वह ट्रक हाईवा में चरखी दादरी से डस्ट भरकर बागपत जा रहा था। पिपली गांव से आगे कनक ढाबा से पहले टाटा सर्विस सैंटर के सामने पीछे से एक बुलेरो गाडी में से 7-8 लङकों ने उसके साथ मारपीट करके 10 हजार रुपये छीन लिये।

Title and between image Ad
  • न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में ट्रक ड्राइवर के साथ हमला कर मारपीट करने नगदी छीनने के मामले में खरखौदा की पुलिस एक आरोपी शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी हरिओम उर्फ गौरव निवासी पाथरी जिला पानीपत का रहने वाला है।

सोनीपत के गांव गंगाना निवासी विकास ने एक फरवरी को थाना खरखौदा में शिकायत दी थी कि वह ट्रक हाईवा में चरखी दादरी से डस्ट भरकर बागपत जा रहा था। पिपली गांव से आगे कनक ढाबा से पहले टाटा सर्विस सैंटर के सामने पीछे से एक बुलेरो गाडी में से 7-8 लङकों ने उसके साथ मारपीट करके 10 हजार रुपये छीन लिये। पुलिस ने केस दर्ज किया और कार्रवाई करते जांच अधिकारी एसआई विजयपाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ सागर गंगाना वासी व सुमित बिछपड़ी जिला सोनीपत निवासी को पहले ही गिरफ्तार किया था अब एसआई हरी प्रकाश ने पुलिस टीम के साथ तीसरे आरोपी हरिओम उर्फ गौरव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.