सोनीपत: रेस्तरां-बार और खेल परिसर की अलग-अलग जिम्मेदारियां दी  

एचएसवीपी के अंतर्गत आने वाले जिमखाना क्लब की शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। क्लब के अलग-अलग टेंडर करने पर सहमति बनी है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सेक्टर-6-7 स्थित जिमखाना क्लब के आवंटन की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने क्लब संचालन में अाने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए समाधान के निर्देश दिए हैं। विभागीय अधिकारियों के मध्य बेहतरीन तालमेल स्थापित करें। रेस्तरां-बार और खेल परिसर की अलग-अलग जिम्मेदारियां रहेंगी।

एचएसवीपी के अंतर्गत आने वाले जिमखाना क्लब की शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त डा. मनोज कुमार कर रहे थे। क्लब के अलग-अलग टेंडर करने पर सहमति बनी है। बिजली बिलों को लेकर समाधान के लिए यूएचबीवीएन के एसई को विशेष निर्देश दिए। खेल विभाग को स्टेडियम सौंपने से पहले की समयावधि व बाद की समयावधि का बिल अलग-अलग तैयार करें।

जिला खेल अधिकारी शर्मिला ने कहा कि खेल-खिलाडिय़ों के लिए स्टेडियम की समस्याओं को दूर करने की दिशा में बढ़ाये गये इसके सकारात्मक परिणाम मिलंेगे। एचएसवीपी के एस्टेट मैनेजर विजय राठी ने बताया कि जिमखाना क्लब के टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई है। क्लब की बार-रेस्तरां तथा खेल परिसर के टेंडर अलग-अलग दिए गए हैं।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.