सोनीपत: तीन युवक 18 किलों गांजा के साथ गिरफ्तार किए

गन्नौर क्राइम यूनिट में सेवारत एएसआई हनीफ ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि अपनी टीम के साथ वह बहालगढ़ रोड पर गांव अहमदपुर के पास गश्त पर थे। सूचना मिली थी कि तीन युवक बाइक पर मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं।

Title and between image Ad
  • क्राइम यूनिट पुलिस टीम ने साेनीपत में खेल स्टेडियम -4 के पास नाका लगाया
  • आबकारी विभाग के एईटीओ सुलक्षणा के सामने तलाशी ली
  • गन्नौर क्राइम यूनिट ने सेक्टर-27 थाना पुलिस के हवाले कर दिया है
  • अरोपी उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव पट्टी चौधरान के रहने वाले हैं आदिल, दानिश व शरीक  
  • पुलिस पूछताछ में लगी है कि गांजा कहां से लाए और कहां देने जा रहे थे

सोनीपत: गन्नौर की क्राइम यूनिट ने सोनीपत के सेक्टर-4 में खेल स्टेडियम के पास से बाइक सवार तीन युवकों को पुलिस ने 18 किलो गांजा लिए हुए बरामद किया है। शुक्रवार को क्राइम यूनिट पुलिस ने आरोपियों को सेक्टर-27 थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

गन्नौर क्राइम यूनिट में सेवारत एएसआई हनीफ ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि अपनी टीम के साथ वह बहालगढ़ रोड पर गांव अहमदपुर के पास गश्त पर थे। सूचना मिली थी कि तीन युवक बाइक पर मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। जठेड़ी की तरफ से गांव राठधना के पास सेक्टर-4 के खेल स्टेडियम के सामने से सोनीपत में प्रवेश करेंगे। उनकी टीम ने खेल स्टेडियम के पास नाका लगाया।

तीन युवक बाइक पर आते दिखाई दिए तो उनको रोक लिया। एक युवक अपने बैग लिए हुए था। उनके पास मादक पदार्थ होने की आशंका व्यक्त की। पुलिस ने आबकारी विभाग के एईटीओ सुलक्षणा को मौके पर ही बुलाया। उनके सामने आरोपियों के बैग की तलाशी ली तो उनके बैग के अंदर से 18 किलो गांजा मिला है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत के गांव पट्टी चौधरान के आदिल, दानिश व शरीक के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें सेक्टर-27 थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। अब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी कि कहां से गांजा लेकर आए थे और कहां देने जा रहे थे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.