सोनीपत: शुगर मील 20 अप्रैल के बाद पेराई बंद करेगा

प्रबंध निदेशक ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान शुगर मील सोनीपत में अब तक 27 लाख 65 हजार 200 क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। इस गन्ने से इस वर्ष 02 लाख 83 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है।

Title and between image Ad
  • शुगर मील सोनीपत में अब तक 27 लाख 65 हजार 200 क्विंटन गन्ने की हुई पेराई

सोनीपत, (अजीत कुमार): दी सोनीपत सहकारिता शुगर मील के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने शुगर मील सोनीपत से संबंधित गन्ना किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे सभी 20 अप्रैल को 06 बजे अपना गन्ना लेकर शुगर मील पहुंचे ताकि उस गन्ने की पेराई की जा सके। इसके बाद मील को बंद कर दिया जाएगा और फिर गन्ने की पेराई नहीं की जाएगी।

प्रबंध निदेशक ने कहा कि वर्ष 2023-24 के दौरान शुगर मील सोनीपत में अब तक 27 लाख 65 हजार 200 क्विंटल गन्ने की पेराई की जा चुकी है। इस गन्ने से इस वर्ष 02 लाख 83 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन किया गया है। शुगर मील द्वारा सभी किसानों को समय पर गन्ने की पेंमेंट कर दी गई है। पिछले वर्ष से इस बार एक लाख 31 हजार क्विंटन गन्ने की कम पेराई की गई लेकिन इस वर्ष चीनी का केवल 03 हजार 450 क्विंटल उत्पादन कम है। इस वर्ष शुगर मील द्वारा पिछले वर्ष की तुलना में चीनी उत्पादन प्रतिशत ज्यादा रहा है।

 

 

Connect with us on social media
Leave A Reply