सोनीपत: गली में खेलते बच्चे को फोर व्हीलर के कुचलने से मौत

बिल्लू ने बताया कि वह बेटे को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। बेटे को लेकर रोहतक पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचे।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में अपने मामा के घर आए साढ़े 3 साल के बच्चा गली में खेल रहा था जिसकी फोर व्हीलर के कुचलने से मौत हो गई है। मंगलवार यह हादसा हुआ हुआ जिसमें घायल बच्चे को रोहतक पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

बच्चे का पिता बिल्लू अपने बच्चों को ले जाने के लिए आया हुआ था। बिललू बच्चे का पिता गली में साले के साथ बात कर रहा था, इसी दौरान उसके बेटे को कार ने कुचल दिया जिससे बच्चे की मौत हुई। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। करावल नगर दिल्ली निवासी बिल्लू की शादी वर्ष 2000 में सोनीपत के श्यामाबाद में सीता देवी के साथ हुई थी। शादी के बाद उनको 3 लड़के, पवन17 वर्ष, हिमांशु 8 वर्ष व दिनेश उर्फ सूरज साढ़े 3 साल का है। सीता अपने बच्चों के साथ 25 फरवरी को दिल्ली से सोनीपत श्यामाबाद में अपने पीहर आयी हुई थी।

बिल्लू ने बताया कि वह बेटे को इलाज के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज में लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। बेटे को लेकर रोहतक पीजीआई ट्रामा सेंटर पहुंचे। वहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने दिनेश उर्फ सूरज को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को वहीं मोर्चरी में रख कर हादसे की सूचना पुलिस को दी गई।

सोनीपत सेक्टर 27 थाना के जांच अधिकारी एसआई संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि दिनेश उर्फ सूरज को श्यामाबाद सोनीपत में हादसे में चोटिल हैं। रोहतक पहुंचे और वहां पर बच्चे का पिता बिल्लू उनको मिला। डॉक्टर ने बताया कि यहां आने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने बिल्लू के बयान पर केस दर्ज कर लिया है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.