सोनीपत: ट्रक ड्राइवर को सम्मोहित कर 60 हजार रुपये निकाले

जितेंद्र की मानें तो सम्मोहित करने के बाद वे उससे बात करने लगे। उनके पूछने पर उसने बता दिया कि उसके पास ट्रक में 60 हजार रुपए रखे हैं। उनके कहने पर उसने ट्रक में से 60 हजार रुपए निकाल कर उनको दे दिए। इसके बाद तीनों युवक भाग गए। जब वह सामान्य अवस्था में आया तो ट्रक में रखे रुपये नहीं मिले। उसने ट्रक मालिक और पुलिस को पूरा मामला बताया।

Title and between image Ad
  • बहालगढ में जीटी रोड फ्लाईओवर के नीचे 3 युवकों ने वारदात को अंजाम दिया

सोनीपत, (अजीत कुमार): एक ट्रक ड्राइवर को सम्मोहित कर 3 युवकों ने मंगलवार को उसके 60 हजार रुपये निकाल लिए हैं। उन्होंने उसको सांप का खेल दिखाने के बहाने रोका और अपनी बातों मे लगाकर लेकर सम्मोहित कर दिया। पुलिस ने थाना बहालगढ़ में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बहादुरगढ़ के चांद सिंह के ट्रक पर ड्राइवर का काम करता है। वह लाल कुआं हल्दवानी उतराखंड से ट्रक लोड करके 27 फरवरी को वह ट्रक लेकर सोनीपत के बहालगढ़ पहुंचा था। उसके ट्रक के क्लच के ऑयल की पाइप फट गई थी। उसने बहालगढ़ में ही अपने ट्रक को रोक कर वह मिस्त्री को बुलाने के लिए जा रहा था। बहालगढ में जीटी रोड फ्लाइ ओवर के नीचे उसे तीन युवक मिले। उनके पास दो सांप थे। उसको सांप का खेल दिखाया और अपनी बातों मे लेकर सम्मोहित कर दिया।

जितेंद्र की मानें तो सम्मोहित करने के बाद वे उससे बात करने लगे। उनके पूछने पर उसने बता दिया कि उसके पास ट्रक में 60 हजार रुपए रखे हैं। उनके कहने पर उसने ट्रक में से 60 हजार रुपए निकाल कर उनको दे दिए। इसके बाद तीनों युवक भाग गए। जब वह सामान्य अवस्था में आया तो ट्रक में रखे रुपये नहीं मिले। उसने ट्रक मालिक और पुलिस को पूरा मामला बताया।

थाना बहालगढ़ के जांच अधिकारी एसआई मुकेश के अनुसार आजमगढ़ के जितेंद्र ने थाने आकर 60 हजार रुपए धोखे से हड़पने की शिकायत दी थी। पुलिस ने छानबीन के बाद 3 अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.