सोनीपत: जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 17 में से 12 शिकायतों का निवारण

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी और लंबित शिकायतों का पूर्ण समाधान करवाया जाएगा।

Title and between image Ad
  • मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने लंबित रखते हुए दिए पांच शिकायतों के लिए जरूरी निर्देश दिए

सोनीपत: रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा ने जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में बुधवार को 17 में से 12 शिकायतों का समाधान किया। लंबित पांच शिकायतों के समयबद्ध समाधान के लिए निर्देश दिए।

Sonipat: Redressal of 12 out of 17 complaints in the meeting of District Grievance and Grievance Redressal Committee.
सोनीपत: जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में अपनी व्यथा सुनाते पीड़िता। रोहतक मंडल के आयुक्त संजीव वर्मा सुनवाई करते हुए साथ में उपायुक्त डा. मनोज कुमार।

लघु सचिवालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडलायुक्त संजीव वर्मा ने न्यू नंदवानी नगर की वृद्घा की गुमशुदा पुत्री के मामले में कड़ा संज्ञान लिया। राजपुर की संतरा देवी ने शिकायत दी कि उनका बेटा बड़ी औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी में काम करते समय घायल हो गए, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। बेटा लाचार है, वह विधवा है, कोई सहारा नहीं। डीसीपी ईस्ट व एसडीएम गन्नौर जांच के निर्देश कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसडब्ल्यूओ को निर्देश दिए कि वे पीडि़ता की पेंशन बनवायें।

जटवाड़ा के पंकज की खेतों में जल भराव की समस्या समाधान के लिए पंप लगाकर पानी की निकासी करें। घड़वाल के गोपी की खेवट अलग करवाने संबंधी शिकायत पर तहसीलदार गोहाना को कहा कि समाधान करें नहीं सख्त कार्यवाही की जाएगी। हनुमान नगर की रोजी की कन्यादान योजना के तहत लाभ दिलाने की मांग संबंधित अधिकारी को विशेष निर्देश दिए।

उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने कहा कि दिशा-निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी और लंबित शिकायतों का पूर्ण समाधान करवाया जाएगा। नगर निगम के आयुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीसीपी विजय सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम निर्मल नागर, एसडीएम आशीष कुमार, एसडीएम अमित कुमार, एसडीएम डा. अनमोल, सीटीएम पूजा कुमारी, डीआरओ हरिओम अत्री, डीडीपीओ राजपाल चहल आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.