सोनीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश प्राथमिकता से हुआ गांवों का विकास: निर्मल चौधरी

विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाईन कर दिया है ताकि इन योजनाओं की जानकारी प्रदेश का हर व्यक्ति को घर बैठे मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर सके।

Title and between image Ad
  • विधायक ने गांव बेगा में रखी कम्युनिटी सेंटर की आधारशिला
  • कार्यक्रम के दौरान विधायक ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी

गन्नौर/सोनीपत: विधायक निर्मल चौधरी ने मंगलवार को गांव बेगा में नए बनने वाले कम्युनिटी सेंटर की आधारशिला रखी और लोगों की समस्याओं को सुना। संबोधन में विधायक निर्मल ने कहा कि कोई भी प्रदेश विकास के रास्ते पर जब आगे बढ़ सकता है जब गांवों का विकास और ग्रामीणों की समस्याओं प्राथमिकता के साथ दूर किया जाए। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार प्रदेश के सभी गांवों के विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ कर रही है।

Sonipat: MLA Nirmal Chaudhary laid the foundation stone of community center in village Begaविधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए, जन कल्याणकारी योजनाओं को ऑनलाईन कर दिया है। ताकि इन योजनाओं की जानकारी प्रदेश का हर व्यक्ति को घर बैठे मोबाइल के माध्यम से प्राप्त कर सके। परिवारों के परिवार पहचान पत्र बनाए और सभी सरकारी योजनाओं को उससे जोड़ दिया।

Sonipat: MLA Nirmal Chaudhary laid the foundation stone of community center in village Begaसभी योजनाओं का फायदा पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। वर्तमान में गरीब लोगों की बीपीएल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन जैसी सभी सुविधाएं परिवार पहचान पत्र के जरिए तुरंत घर बैठे मिल जाती है। आपको विभाग या अधिकारी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उन सभी समस्याओं को जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया सरपंच सुरेन्द्र, उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
2 Comments
  1. … [Trackback]

    […] Find More here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-under-the-leadership-of-chief-minister-manohar-lal-development-of-villages-was-done-on-state-priority-nirmal-chowdhary/ […]

  2. … [Trackback]

    […] Find More Info here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-under-the-leadership-of-chief-minister-manohar-lal-development-of-villages-was-done-on-state-priority-nirmal-chowdhary/ […]

Comments are closed.