सोनीपत: रामलला प्राण प्रतिष्ठा ने सांस्कृतिक आजादी दिलाई: डा.कमल गुप्ता

कैबिनेट मंत्री डा. गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में चार हजार  तिरंगा लाइट लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बेहतरीन स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। दिव्य नगर योजना के तहत विकास कार्यों पर जितना नगर निगम खर्च करेगा उसका पचास प्रतिशत सरकार देगी। नगर परिषद में साठ प्रतिशत और नगर पालिका में सत्तर प्रतिशत दिया जाएगा।

Title and between image Ad
  • पाकिस्तान और चीन के कब्जे वाली भारतीय जमीन लेंगे वापस, आने वाला समय हिंदुस्तान का:मंत्री डा. कमल गुप्ता
  • पूर्व सरकार के कार्यकाल में देश में हुए तेरह लाख करोड़ रुपये के घोटाले
  • भाजपा सरकार ने लगाई भ्रष्टाचार पर लगाम
  • सोनीपत में लगवायेंगे चार हजार तिरंगा लाइट, विभिन्न मशीनों की खरीद के दिए निर्देश

सोनीपत, (अजीत कुमार): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेवाड़ी में एम्स (एआईआईएमएस) के शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हमें राजनीतिक तौर पर 1947 में आजादी मिल गई थी, किंतु वास्तविक रूप में सामाजिक-सांस्कृतिक आजादी 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मिली है। अयोध्या में राममंदिर की स्थापना ने पूरे विश्व में भारत की ताकत को प्रदर्शित किया है।

शुक्रवार को जीवीएम गर्ल्स काॅलेज में रेवाड़ी में एम्स शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण किया गया, जिसके जिला स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की सभी 90 विधानसभाओं में प्रधानमंत्री मोदी के समारोह का प्रसारण किया गया है। विश्व के सर्वमान्य नेता बने प्रधानमंत्री मोदी रामलला को वापस लेकर आये हैं। डा. गुप्ता ने कहा कि आजादी के बाद जम्मू-कश्मीर हिंदुस्तान को मिला था, किंतु पाकिस्तान ने करीब 78 हजार वर्ग किलोमीटर का हिस्सा कब्जा लिया। चीन ने भी भारत की भूमि का एक बड़ा हिस्सा कब्जा रखा है। 2014 में लिंगानुपात की स्थिति बदतर थी, जिसके लिए प्रधानमंत्री ने अभियान चलाया तो सकारात्मक परिणाम मिले।

Sonipat: Ramlala Pran Pratishtha brought cultural freedom: Dr. Kamal Gupta
सोनीपत: शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता संबोधित करते हुए, दीप प्रज्जवलित करते हुए।

कैबिनेट मंत्री डा. गुप्ता ने कहा कि सोनीपत में चार हजार  तिरंगा लाइट लगवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे बेहतरीन स्ट्रीट लाइट की सुविधा मिलेगी। दिव्य नगर योजना के तहत विकास कार्यों पर जितना नगर निगम खर्च करेगा उसका पचास प्रतिशत सरकार देगी। नगर परिषद में साठ प्रतिशत और नगर पालिका में सत्तर प्रतिशत दिया जाएगा। प्रोपर्टी आईडी बनाने का काम सफलता के साथ किया गया है। प्रदेश में करीब 42 लाख 55 हजार प्रोपर्टी चिन्हित की गई है। पहले यह आंकड़ा 34 लाख का था।

समारोह के दौरान शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने उन लोगों को पैंशन कार्ड वितरीत किये जिनको पहली बार पैंशन मिली है। अतर सिंह, अनूप, दर्शन, सुमन, अर्जुन देव, अनिल कुमार, संतलाल, कृष्ण देवी, शकुंतला, सुंदरलाल, विक्रम सिंह, जमुना देवी, पुष्पा रानी, राजकुमार चावला और शिव कुमार शामिल रहे।

सोनीपत का विकास और अधिक करवाया जाएगा। फव्वारे, चौराहों का सौंदर्यकरण, बेहतरीन सडक़ों के साथ पार्किंग-मार्किंग, सौंदर्यकरण, तिरंगा लाइट, ट्री-कटिंग मशीनें, स्मॉग गन, स्विपिंग मशीन, बस क्यू शैल्टर आदि की जानकारी दी। पूर्व मंत्री कविता जैन, जिलाध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व वाइस-चेयरमैन ललित बतरा, मनोज जैन, बरोदा विधानसभा क्षेत्र में योगेश्वर दत्त एकेडमी बली ब्राह्मण

संयोजक पहलवान योगेश्वर दत्त,मुख्य अतिथि सांसद रमेश चंद्र कौशिक, गन्नौर विधानसभा क्षेत्र में कोर्ट कॉम्प्लेक्स गन्नौर मंडल अध्यक्ष विकास त्यागी, संजय गौतम, नीरज कुमार जबकि मुख्य अतिथि विधायक निर्मल चौधरी, राई विधानसभा क्षेत्र के मोती लाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल राई में संयोजक तीनों मंडल अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, मुकेश, अरूण चौहान मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री एवं विधायक मोहन लाल बड़ोली, खरखौदा विधानसभा क्षेत्र के कन्या महाविद्यालय खरखौदा में संयोजक मीना नरवाल, मुख्य अतिथि जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, गोहाना विधानसभा क्षेत्र के हंस ध्वनि ऑडिटोरियम गोहाना, संयोजकपूर्व जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रामचन्द्र जांगडा शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.