सोनीपत: राष्ट्र निर्माताओं ने समृद्ध राष्ट्र का सपना संजोया था: विधायक नयनपाल

उन्होंने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माताओं ने अभावमुक्त व समृद्ध राष्ट्र का सपना संजोया था जिसमें युवा पीढ़ी का अहम योगदान आंका था। सभी आयु राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर आज़ादी को संजोए रखने में योगदान दें।

Title and between image Ad

सोनीपत: गन्नौर की नई अनाज मंडी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पलवल के विधायक नयन पाल रावत ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने संदेश में कहा कि राष्ट्र निर्माताओं ने अभावमुक्त व समृद्ध राष्ट्र का सपना संजोया था जिसमें युवा पीढ़ी का अहम योगदान आंका था। सभी आयु राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से स्वतंत्रता सेनानियों की धरोहर आज़ादी को संजोए रखने में योगदान दें।एसडीएम निर्मल नागर, तहसीलदार मनोज कुमार, बीडीपीओ पूनम चंदा, एसीपी गन्नौर गोरखपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

विधायक रावत ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया। इनमें धर्मबीर ऑफिस कानूनगो, सुरेन्द्र पटवारी, संदीप एडब्ल्यूबीएन, अमरजीत, रानू, त्यागी महासभा का प्रधान महावीर सिंह शर्मा व महासचिव विनोद, नवीन एएलएम, साधू राम एएलएम, जसविन्द्र एएलएम, गुरमीत एलएम, अनिल एलडीसी, सरिता शर्मा पीआरटी, संचिता पीजीटी अंग्रेजी, अंजू बीआरपी, मोहन शर्मा, विशाल बॉक्सर, नंद छाबडा गौ सेवक, विक्की छाबड़ा, दिपक जैन समाज सेवी, धर्मवीर सोलंकी, कश्मीरी लाल, अशोक कोहली, जगमेन्द्र धीमान, वेद प्रकाश राठी, रीना त्यागी समाज सेवी, सुखबीर प्रजापति, टिंकू समाज सेवी, सतबीर एसआई, संदीप पीएसआई, बबली एलएसआई, महाबीर एएसआई, संदीप एएसआई, हेडकांस्टेब जयदेव, संजीत व बिजेन्द्र, राम अवताल ईएचसी, नरेश सीटी, मनीषा पीजीटी, अंजलीना राणा, सीमा, संदीप, विजय, मनोज, दीपक समाजसेवी, महक फोगाट, रमेश कुमार प्राचार्य, पवन एएसआई, राहुल ड्राईवर आदि शामिल रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.