सोनीपत: सांसद व विधायकों ने नारी शक्ति वंदन बिल का किया स्वागत

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहन-बेटियों को हर क्षेत्र मेंं आगे बढ़ाया है। लोकसभा तथा विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए पहल की है।

Title and between image Ad
  • लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं की भागीदारी को मिलेगी मजबूती: सांसद कौशिक
  • राजनीति में आधी आबादी की हिस्सेदारी की जरूरत होगी पूर्ण: विधायक मोहनलाल बड़ौली
  • हर क्षेत्र में खुद को साबित कर रही महिलाओं को मिलेगी राजनीतिक ताकत: विधायक निर्मल चौधरी

सोनीपत: लोकसभा में पारित हुए नारी शक्ति वंदन बिल का सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद रमेश कौशिक और विधायकों मोहनलाल बड़ौली तथा निर्मल चौधरी ने गुरुवार को स्वागत किया है। उन्होंने एक स्वर में कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहन-बेटियों को हर क्षेत्र मेंं आगे बढ़ाया है। लोकसभा तथा विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के लिए पहल की है। इसके लिए नारी शक्ति वंदन बिल लाया गया है, जिसे लोकसभा में शानदार तरीके से पास करवाया गया। राजनीति में भी महिलाएं आगे बढ़ेंंगी, जिससे समानता के अधिकार को बल मिलेगा।

राई हलका विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि राजनीति में आधी आबादी की विशेष हिस्सेदारी महसूस की जा रही थी जो अब पूर्ण होगी। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष प्रशंसा के अधिकारी हैं।

गन्नौर हलका विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल समय की जरूरत भी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के विश्वास को बरकरार रखते हुए उनके लिए राजनीति मेंं आरक्षण की व्यवस्था की है। राजनीति में बहुत-सी महिलाएं रही हैं जिन्होंने इस क्षेत्र में भी खुद की अलग पहचान कायम की है। अब राजनीति में और अधिक महिलाओं को अवसर मिलेंगे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.