सोनीपत: गोहाना पहुंचने पर सांसद रमेश कौशिक साईकिल यात्रा का स्वागत करेंगें

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 1 से 25 सितंबर तक हरियाणा में नशा मुक्ति जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो पानीपत के रास्ते वाया गोहाना होकर सोनीपत आयेगी।

Title and between image Ad
  • विधायक मोहनलाल बड़ौली ने 3 सितंबर की सुबह साईकिल यात्रा को करेंगे रोहतक के लिए रवाना
  • एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में किया जाएगा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
  • नशा मुक्त हरियाणा के उद्देश्य से आयोजित साईकिल यात्रा में आम जनमानस लें हिस्सा: उपायुक्त

सोनीपत: नशा मुक्ति साईकिल यात्रा दो सितंबर को जिला सोनीपत के गोहाना शहर में पहुंचेगी जिसका सांसद रमेश कौशिक बतौर मुख्यातिथि स्वागत करेंगे। तीन सितंबर की सुबह राई क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बड़ौली साईकिल यात्रा को सांपला के रास्ते रोहतक के लिए रवाना करेंगे। उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने यह जानकारी दी है।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 1 से 25 सितंबर तक हरियाणा में नशा मुक्ति जागरूकता साईकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है, जो पानीपत के रास्ते वाया गोहाना होकर सोनीपत आयेगी। साईकिल रैली के स्वागत के लिए जोरदार तैयारी की गई हैं। यात्रा के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे।

उपायुक्त के बताया कि राहगिरी के माध्यम से भी लोगों को नशे के विरूद्घ संघर्ष करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साईकिल यात्रा का हिस्सा बनकर नशा रूपी बुराई को जड़ से मिटाने में सहयोगी बनें। हमारी युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए हमें मिलकर प्रयास करने होंगे। जागरूकता जरूरत है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.