सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने अग्रोहा धाम के लिए चार बसों को दिखाई हरी झंडी

विधायक सुरेंद्र पंवार ने अग्रोहा धाम पहुंचकर अग्रसेन महाराजा व महालक्ष्मी से सभी क्षेत्रवासियों की मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना की। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की भूमि अग्रोहा धाम महाभारतकालीन इतिहास को समेटे हुए है।

Title and between image Ad
  • विधायक सुरेंद्र पंवार सैकड़ों भक्तजनों के साथ पहुंचे अग्रोहा धाम

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार ने अग्रवाल धर्मशाला, ओल्ड रोहतक रोड से अग्रोहा धाम के लिए चार बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके उपरांत विधायक सुरेंद्र पंवार स्वयं भी अग्रोहा धाम पहुंचे। विधायक सुरेंद्र पंवार ने अग्रोहा धाम पहुंचकर अग्रसेन महाराजा व महालक्ष्मी से सभी क्षेत्रवासियों की मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना की।
विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि महाराजा अग्रसेन की भूमि अग्रोहा धाम महाभारतकालीन इतिहास को समेटे हुए है।

Sonipat: MLA Surendra Panwar flagged off four buses for Agroha Dham
विधायक सुरेंद्र पंवार बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।

देश की राजधानी दिल्ली से करीब 185 किलोमीटर की दूरी पर नेशनल हाईवे संख्या -9 पर हिसार जिले के गांव अग्रोहा का इतिहास महाभारत काल से रहा है। महाराजा अग्रसेन के द्वारा निर्मित इस गांव का इतिहास काफी पुराना है। अग्रोहा धाम को तीन भागों में बांटा गया है बीच वाला भाग मां लक्ष्मी व पूर्वी हिस्सा महाराजा अग्रसेन व पश्चिमी हिस्सा मां सरस्वती को समर्पित है। मंदिर के पिछले हिस्से में बारह ज्योर्तिलिंग से बना रामेश्वर धाम बना है। मंदिर के बीच में सरोवर का निर्माण किया गया है, जिसको 41 पवित्र नदियों के जल के साथ पावन किया गया है। वैसे तो हर रोज ही धाम में पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है, लेकिन शरद पूर्णिमा के अवसर पर हर साल अग्रोहा धाम में मेला लगता है, जिसमें देशभर से लाखों लोग धाम को देखने आते है।

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन अपने जीवन में तीन आदर्शों लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता और सामाजिक समानता का पालन करते थे। महाराजा अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज का कल्याण करने में जुटे है। उन्होंने महाराजा अग्रसेन से सभी शहरवासियों को सुख-समृद्धि प्रदान करने की कामना की है।

इस दौरान पार्षद बिजेंद्र मलिक, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, पार्षद नीतू राजेश दहिया, संजय सिंगला, बबिता जिंदल, अनिल गुप्ता, प्रदीप गोयल, राजीव गर्ग, प्रवीन गोयल, प्रेम नारायण गुप्ता, अंजली जिंदल, रूबी मित्तल, वर्षा गुप्ता, माया गुप्ता, उमा गोयल सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Connect with us on social media
2 Comments
  1. Shala Toohey says

    Having read this I thought it was very informative. I appreciate you taking the time and effort to put this article together. I once again find myself spending way to much time both reading and commenting. But so what, it was still worth it!

  2. Crypto Project Contract Tool says

    Enjoyed examining this, very good stuff, regards.

Comments are closed.