सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार व सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा ने सारंग रोड अंडपास पर पहुंचकर सीवरेज जलभराव की निकासी के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सारंग रोड अंडपास से सारंग रोड तक सीवरेज लाइन दबाने का जो कार्य किया जा रहा है, वह भी बड़ा ही धीमी गति से किया जा रहा है। जिसकी वजह से आवागमन में शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Title and between image Ad
  • शंभु दयाल डिस्पोजल पर खराब मोटरों को रिपेयर करने के दिए निर्देश

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार व सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा ने सारंग रोड अंडपास पर पहुंचकर सीवरेज जलभराव की निकासी के अधिकारियों को  निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सारंग रोड अंडपास शहर के दो हिस्सों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण रास्ता है, इससे किसी भी हालत में खस्ता हालत में न रहने दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सीवरेज पानी की निकासी व सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य को पूरा किया जाए।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि सारंग रोड अंडपास से सारंग रोड तक सीवरेज लाइन दबाने का जो कार्य किया जा रहा है, वह भी बड़ा ही धीमी गति से किया जा रहा है। जिसकी वजह से आवागमन में शहरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कार्य कर रही एजेंसी को जल्द से जल्द कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों ने बताया कि शंभु दयाल के सामने बने डिस्पोजल पर मोटर खराब होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो रही।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि इस तरह मोटर खराब होने की वजह से कई-कई दिनों तक शहरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, यह बिल्कुल गलत है, विभाग को अतिरिक्त मोटर रखनी चाहिए, ताकि शहरवासी सीवरेज का पानी पीने को मजबूर न होना पड़े। अधिकारियों ने बताया कि मोटर  रिपेयर का कार्य चल रहा है, जल्द ही कार्य सूचारू रूप से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही नई मोटरे भी जल्द ही खरीद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को सीवरेज की समस्या से परेशान होना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई गई तो संबधित एजेंसी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डॉ सतबीर निर्माण, हंसराज प्रधान, प्रिंस सरोहा, जयभगवान, वीरेंद्र सिंह, शमशेर, विवेक, प्रवीन सहित अन्य मौजूद रहे।

 

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Read More Information here on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-mla-surendra-panwar-and-senior-deputy-mayor-rajeev-saroha-reached-sarang-road-underpass-and-gave-instructions-to-officials-to-clear-sewerage-waterlogging/ […]

Comments are closed.