सोनीपत: विधायक पंवार ने दो नए डिप ट्यूबवैल का जनता को समर्पित किए

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि नए ट्यूबवैल से शहरवासियों को प्रतिदिन 56 लाख लीटर अतिरिक्त पेयजल मिलेगा। वार्ड-16 व 17 के जिन एरिया में पेयजल की किल्लत दूर हो गई है।

Title and between image Ad
  • शहरवासियों को 56 लाख लीटर पेयजल मिलेगा  

सोनीपत: विधायक सुरेंद्र पंवार सेक्टर-23 स्थित बूस्टिंग स्टेशन पर गुरुवार को दो नए डिप ट्यूबवैल का शुभारंभ किया इनके साथ, डिप्टी मेयर मनजीत गहलावत, वार्ड-19 से पार्षद बिजेंद्र मलिक, वार्ड-20 से पार्षद नीतू राजेश दहिया इनके साथ रहे।

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि नए ट्यूबवैल से शहरवासियों को प्रतिदिन 56 लाख लीटर अतिरिक्त पेयजल मिलेगा। वार्ड-16 व 17 के जिन एरिया में पेयजल की किल्लत दूर हो गई है। दोनों वार्डों के लिए वाल्व भी लगवा दी गई है, ताकि यह पानी दोनों वार्डों में विभाजित हो सकें। विधायक सुरेंद्र पंवार ने बूस्टिंग स्टेशन की चारदिवारी करवाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि 26 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया है, टैंडर लगवाकर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

जाजल में नए रैनीवेल लगवाने के लिए भी प्रयासरत्त हैं, जल्द से जल्द तीन नए रैनीवेल का कार्य शुरू करवाया जाएगा। पूर्व पार्षद संजय, कुलदीप देशवाल, जोगिंद्र श्योराण, कैप्टन रघुबीर सिंह मलिक, चंद्र सिंह नैन, चतर सिंह मलिक, रमेशचंद्र, नरेंद्र, प्रवीन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.