सोनीपत: दस गांवों में लिंगानुपात की मिली कमी, इसको दूर करेंगे

पीएनडीटी एक्ट तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर कैंप कार्यालय में उपायुक्त ललित सिवाच की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षात्मक बैठक ली। पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत लगातार छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पूर्ण सफलता के लिए अवैध लिंग जांच पर रोक जरूरी है।  

Title and between image Ad
  • एडीसी की अध्यक्षता में टीम गठन के दिए आदेश
  • 220 प्ले स्कूल तथा 26 क्रैच खोले जाने हैं

सोनीपत/नरेंद्र शर्मा परवाना: सोनीपत के दस गांवों में लिंगानुपात में कमी है इनको चिन्हित कर लिया गया इसको संतुलित रखने के लिए जागरुकता अभियान चलाएंगे। उपायुक्त ललित सिवाच ने लिंगानुपात में सुधार के लिए एडीसी की अध्यक्षता में टीम का गठन करने के आदेश दिए।

पीएनडीटी एक्ट तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर कैंप कार्यालय में उपायुक्त ललित सिवाच की अध्यक्षता में बुधवार को समीक्षात्मक बैठक ली। पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत लगातार छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की पूर्ण सफलता के लिए अवैध लिंग जांच पर रोक जरूरी है।

उन्होंने कहा कि दस गांवों गढ़ी असदपुर, माजरी, निरथान, मलिक कॉलोनी, आनंदपुर, गुड्डा, अटायल, सेवली, छिनोली और भुर्री गांव शामिल हैं इन चिन्हित गांवों में विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलायें। जहां भी सूचना मिलती है वहां रेड करें। नियमित रूप से अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जांच करें। दोषी पाये जाने पर मशीनों को सील करें। सुकन्या समृद्घि योजना, पोषण अभियान, कुपोषित बच्चों का पोषण, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, पॉक्सो अधिनियम, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए विशेष दिशा-निर्देश दिए। 220 प्ले स्कूल स्थापित किये जायेेंगे तथा 26 क्रैच खोले जाने हैं।

वन स्टोप सेंटर की हैल्पलाईन-181 के माध्यम से भी हर संभव सहायता प्रदान की जाती है। एडीसी शांतनू शर्मा, जिला परिषद के सीईओ अमरदीप सिंह, डीपीओ प्रवीण मलिक, सीडब्ल्यूसी की चेयरपर्सन अनीता शर्मा, डा. आदर्श शर्मा, सीडीपीओ गीता, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. रितु, संरक्षण अधिकारी (संस्थानिक) ममता शर्मा, संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक) आरती आदि शामिल रहे ।

यह पढ़ें सोनीपत: व्यवसायिक मार्गदर्शन के लिए सेमिनार जागरूक किया  

Connect with us on social media

Comments are closed.