सोनीपत: पीढ़ी के भविष्य को संवारना है तो संगठित होना पड़ेगा : राजीव जैन

एक अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर वैश्य समाज के सभी संगठन मिलकर रैली का आयोजन कर रहे हैं। पंचकूला से 15 सितंबर को शुरू हो चुकी है इसके लिए स्वागत की तैयारी करनी है।

Title and between image Ad

सोनीपत: हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेशाध्यक्ष राजीव जैन ने गन्नौर में शनिवार को कहा कि जींद में होने वाली वैश्य संकल्प रैली वैश्य समाज की राजनीति को नई दिशा देगी और प्रदेश के हर कौने से लोग उत्साह और उमंग के साथ पहुंचेंगे। वैश्य मोटर साइकिल चेतना यात्रा का 18 सितंबर को गन्नौर में प्रवेश होगा।

मंडी में वैश्य समाज के नागरिकों को उद्बोधन में राजीव जैन कहा कि वैश्य समाज की अगली पीढ़ी के भविष्य को संवारना है तो संगठित होना पड़ेगा और यह रैली साबित करेगी कि वैश्य समाज में कितना दमखम है। एक अक्टूबर को जींद के अर्जुन स्टेडियम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर वैश्य समाज के सभी संगठन मिलकर रैली का आयोजन कर रहे हैं। पंचकूला से 15 सितंबर को शुरू हो चुकी है इसके लिए स्वागत की तैयारी करनी है। महाराजा अग्रसेन के सन्देश को लेकर पंहुचने वाली इस यात्रा में एक रुपया एक ईंट के सिद्धांत का संदेश देने वाला रथ तथा 18 गोत्रों के आधार पर मोटर साइकिल का जत्था शामिल होगा। सतीश जैन, संदीप सिंघल, नरेश मित्तल, मुन्नी नम्बरदार, शेखर जैन, सुरेश गोयल, पवन जिंदल, प्रेम चंद गोयल, पवन, गौरव जैन, वरुण जैन, सत्यनारायण गुप्ता आदि वैश्य समाज के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.