सोनीपत: एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

सोनीपत के गांव नाहरी में 5 सितंबर की रात को पूर्व सरपंच सनील की हत्याकांड में शामिल कर्ण पर सोनीपत पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं, पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के बाद इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा था।

Title and between image Ad
  • खरखौदा क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ गांव जटोला-फिरोजपुर बांगर के रास्ते में हुई
  • गांव नाहरी के पूर्व सरपंच की हत्या के आरोपी
  • 5 सितंबर की रात को पूर्व सरपंच की हत्या का मुकदमा दर्ज है
  • इंस्पेक्टर ने अपने व साथियों के बचाव में आरोपी के पैर पर गोली मारी
  • गोली लगने से घायल हत्यारोपी को खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया

सोनीपत: पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड का मुख्य आरोपी कर्ण मुठभेड़ के बाद काबू एंटी गैंगस्टर यूनिट के साथ शनिवार को मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद काबू किया। खरखौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के बाद खानपुर पीजीआई किया गया रेफर कर दिया गया है।

सोनीपत के गांव नाहरी में 5 सितंबर की रात को पूर्व सरपंच सनील की हत्याकांड में शामिल कर्ण पर सोनीपत पुलिस में कई मुकदमे दर्ज हैं, पूर्व सरपंच सुनील हत्याकांड के बाद इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का इनाम रखा था। पुलिस टीम को आरोपी के फिरोजपुर बांगर गांव से जटोला मार्ग होते हुए अपने गांव नाहरी जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने नाका लगा दिया था। बाइक सवार कोआते देख कर पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस ने बचाव में फायर किया तो गोली आरोपी के पैर में लगी। उसके घायल होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी पहचान गांव नाहरी निवासी कर्ण के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से तमंचा, एक कारतूस व एक खोल बरामद किया है। आरोपी को पुलिस ने खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। चिकित्सकांे ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद खानपुर पीजीआई के लिए रेफर किया है। अब खारखौदा की पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.