सोनीपत: एचपीएससी को भंग कर भर्ती घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार: दीपेंद्र

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हाल में एचसीएस एलाइड सर्विस की मुख्य परीक्षा में 100 पदों के लिये सिर्फ 61 उम्मीदवारों को ही पास किया गया, एक बड़े और सुनियोजित भर्ती घोटाले की ओर इशारा कर रही है।

Title and between image Ad
  • खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ का खेल कर रहे हैं
  • ऐसी कोई परीक्षा नहीं हुई जिसका पर्चा लीक न हुआ हो  
  • भर्तियों में हरियाणवी युवाओं की बजाय ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के लोगों को सरकार मौका दे रही है
  • सरकार ने एचपीएससी की कमान ऐसे दागियों को दी जिनपर पहले से ही भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लग चुके हैं

सोनीपत: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज करने वाले अभि दहिया के अभिनंदन एवं धन्यवाद समारोह में राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में रिकार्ड बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नौजवानों के लिए अवसरों की कमी से बढ़ी है। एचपीएससी को भंग कर भर्ती घोटाले की उच्चस्तरीय जांच कराए सरकार।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार साजिश के तहत हरियाणवी युवाओं से भर्तियों के मौके छीनकर भर्ती लिस्ट दूसरे राज्य के लोगों को ज्यादातर मौके दे रही है। पर्ची और खर्ची की बात करने वाले अब भर्तियों में पर्चा और खर्चा यानी खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ का खेल कर रहे हैं। ऐसी कोई परीक्षा नहीं हुई जिसका पर्चा लीक न हुआ हो। भर्तियों में हरियाणवी युवाओं की बजाय ज्यादातर दूसरे प्रदेशों के लोगों को सरकार मौका दे रही है। सरकार ने एचपीएससी की कमान ऐसे दागियों को दी जिनपर पहले से ही भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लग चुके हैं।

Sonipat: Government should dissolve HPSC and conduct a high level inquiry into the recruitment scam: Deependra
सोनीपत: अभि दहिया के अभिनंदन समारोह में राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा बोलते हुए अभिनंदन करते हुए।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हाल में एचसीएस एलाइड सर्विस की मुख्य परीक्षा में 100 पदों के लिये सिर्फ 61 उम्मीदवारों को ही पास किया गया, एक बड़े और सुनियोजित भर्ती घोटाले की ओर इशारा कर रही है। जीता जागता उदाहरण इससे पहले हुई एसडीओ भर्ती आदि में देखने को मिला है। हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन का नाम बदलकर गैर-हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन कर दिया जाना चाहिए।

विधायक जगबीर मलिक,विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक सुरेंद्र पवार, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, पूर्व विधायक पदम दहिया, सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र छिकारा, भलेराम जांगड़ा, कपूर नरवाल, अशोक सरोहा, मनोज रिढ़ाऊ, बिजेंद्र आंतिल, कमल हसीजा, सुरेश त्यागी, अनूप मलिक, सुरेश जोगी, जितेंद्र जांगड़ा, संतोष गुलिया, गल्लू रापड़िया, संजय पूर्व पार्षद,आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media
1 Comment
  1. 0125 says

    It’s fantastic that yoou aare getting ideas frlm this piecce oof writing ass well as
    from our dialogue mzde here.

Comments are closed.