सोनीपत: नवीनीकरण के बाद जीएम दिग्विजय ने शाखा की शुरुआत की

दिल्ली सर्कल जरनल मैनेजर दिग्विजय सिंह रावत ने खाताधारकों से भी बात की और उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही उपभोक्ताओं को पैसों के लेन-देन में आने वाली परेशानियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि एसबीआई आमजन स्व रोजगार में सहयोग करती, कोर्स करने वाले छात्रों के लिए भी एसबीआई द्वारा लोन दिया जाता है।

Title and between image Ad

सोनीपत: खरखौदा शहर के सोनीपत मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा के नवीनीकरण के बाद फिर से उसकी शुरुआत की गई है। इस अवसर पर एसबीआई के जरनल मैनेजर दिग्विजय सिंह रावत ने पहुंचकर दीप प्रज्वलित करने के बाद शाखा का शुभारंभ किया।

दिल्ली सर्कल जरनल मैनेजर दिग्विजय सिंह रावत ने खाताधारकों से भी बात की और उन्हें विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही उपभोक्ताओं को पैसों के लेन-देन में आने वाली परेशानियों को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि एसबीआई आमजन स्व रोजगार में सहयोग करती, कोर्स करने वाले छात्रों के लिए भी एसबीआई द्वारा लोन दिया जाता है। एसबीआई की लोन के अलावा भी कई अन्य स्कीमें में जिसका उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। एसनीआर हरियाणा डीजीएम अमरेंद्र कुमार सुमन, एजीएम मोहित गर्ग, एसएमओ डा. जितेंद्र कुमार, पूर्व एडीओ नरेंद्र, बीरेंद्र ठेकेदार, प्रबंधक बाल कृष्ण आदि मौजूद रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.