सोनीपत: दिल्ली-अमृतसर प्रस्तावित उच्च गति रेल परियोजना की परामर्श बैठक हुई

गांवों के किसानों कों एक पीपीटी के माध्यम से इस परियोजना की पूरी जानकारी दी गई है। प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर उच्च गति रेल परियोजना की कुल लंबाई 474.772 किलोमीटर होगी। पूरी तरह एलिवेटेड होगी और इसमें बनने वाले पीलरों की ऊंचाई 09 से 15 मीटर और चौडाई 17.5 मीटर होगी। जिला में एक स्टेशन बनेगा जो गांव हरसाना कलां व बैंयापुर में प्रस्तावित है।

Title and between image Ad
  • एक स्टेशन बनेगा जो गांव हरसाना कलां व बैंयापुर में प्रस्तावित है
  • अधिग्रहण की जाने वाले जमीन का मुआवजा ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट का चार गुणा
  • शहरों में सर्किल रेट का दो गुणा दिया जाना प्रस्तावित है

सोनीपत, (अजीत कुमार): उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड द्वारा सोमवार को लघु सचिवालय में प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर उच्च गति रेल परियोजना 34 गांवों से होकर गुजरेगी इसी के लिए परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए तैयार की जा रही बजट रिपोर्ट में यह व्यवस्था की जाए कि इस परियोजना के निर्माण के समय गांवों के रास्तों का प्रयोग करते समय निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाले भारी वाहनों के कारण वो रोड़ टूट जाते हैं तो उनको कार्य पूरा होने के बाद संबंधित कंपनी द्वारा उन सडक़ों व रास्तों को पहले जैसे स्थित में तैयार करवाया जाएं ताकि गांवों के लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो।

प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर उच्च गति रेल परियोजना की कुल लंबाई 474.772 किलोमीटर
गांवों के किसानों कों एक पीपीटी के माध्यम से इस परियोजना की पूरी जानकारी दी गई है। प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर उच्च गति रेल परियोजना की कुल लंबाई 474.772 किलोमीटर होगी। पूरी तरह एलिवेटेड होगी और इसमें बनने वाले पीलरों की ऊंचाई 09 से 15 मीटर और चौडाई 17.5 मीटर होगी। जिला में एक स्टेशन बनेगा जो गांव हरसाना कलां व बैंयापुर में प्रस्तावित है।

सोनीपत में इस उच्च गति रेल परियोजना की लंबाई लगभग 43 किलोमीटर होगी
जिला में इस उच्च गति रेल परियोजना की लंबाई लगभग 43 किलोमीटर होगी। कुल 34 गांवों से होकर गुजरेगी। परियोजना के लिए कुल 77.33 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। अधिग्रहण की जाने वाले जमीन का मुआवजा ग्रामीण क्षेत्र में सर्किल रेट का चार गुणा और शहरों में सर्किल रेट का दो गुणा दिया जाना प्रस्तावित है। एसडीएम अमित कुमार, डीआरओ हरिओम अत्री सहित नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटिड से अधिकारी अनुराग सिंघल, शैरीन के, पदमिनी चौहान, राजीव कुमार व किसान मौजूद रहे।

इन 34 गांवों से गुजरेगी प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर उच्च गति रेल परियोजना
उपायुक्त ने बताया कि प्रस्तावित दिल्ली-अमृतसर उच्च गति रेल परियोजना जिला के कुल 34 गांवों से होकर गुजरेगी। इन गांवों में फिरोजपुर बांगर, झिंझौली, हलालपुर, नाहरा, मंडौरा, गढ़ी बाला, बिंधरौली, भवापुर, नसीरपुर, रोहट, हरसाना कलां, बैंयापुर, लहराड़ा, ककरोई, महलाना, गढ़ी ब्रह्मïणान, सोनीपत, उल्देपुर, ठरू, शहजादपुर, सांदल खुर्द, सांदल कलां, चटिया ओल्यिा, पांची जाटान, उदेशीपुर, अगवानपुर, मछरौली, गुमढ़, गन्नौर, खीजरपुर अहीर, खेड़ी गुज्जर, जफरपुर तथा भौरा रसूलपुर शामिल है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.