सोनीपत: प्रशिक्षण लेकर किसान आय में वृद्धि कर रहे हैं:विधायक मोहनलाल बडौली

विधायक बडौली ने कहा कि जिस उदेश्य से एमएचयू को स्थापित किया है, उसमें कारगर साबित हो रहा हैं। किसानों को एमएचयू के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र के फायदे मिल रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा हमारे किसान उठा रहे हैं।

Title and between image Ad
  • परंपरागत खेती को छोडक़र किसान अपनी आय बढ़ाने के लिए करें मशरूम, फल, सब्जी तथा फूल व प्राकृतिक खेती करें

सोनीपत (अजीत कुमार): महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र मुरथल में मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण और विपणन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में शनिवार को ली राई से विधायक एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि किसान परंपरागत खेती को छोडक़र मशरूम, फल व सब्जी व अन्य खेती करके ज्यादा मुनाफा कमाएं। प्राकृतिक खेती में उवर्रकों का प्रयोग नहीं होता। यह हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ अधिक मुनाफा देने वाली भी है।

विधायक बडौली ने कहा कि जिस उदेश्य से एमएचयू को स्थापित किया है, उसमें कारगर साबित हो रहा हैं। किसानों को एमएचयू के क्षेत्रीय मशरूम अनुसंधान केंद्र के फायदे मिल रहे हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा हमारे किसान उठा रहे हैं। मशरूम केंद्र से ट्रेनिंग लेकर मशरूम की खेती में लाभ कमाएं उत्पाद बनाकर मार्केट में बेचने के हुनर को जानें।

मुरथल मशरूम केन्द्र के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने किसानों को मशरूम के प्रस्करण ओर मूल्य संवर्धन की उपयोगिता के बारे में बताया, जिसके बारे में संस्थान में लगातार प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाते है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों के लिए नि:शुल्क रहने व खाने की व्यवस्था संस्थान की ओर से की जाती हैं। हर साल हजारों प्रतिभागी यहां से ट्रेनिंग लेकर जाते हैं। वे सफल उद्यमी बन चुके हैं। डॉ. मनीष कुमार, आशीष, राजेश, सीमा सहित अनेक किसान आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.