सोनीपत:  फुटबॉल टूर्नामेंट पुरखास में दुलहेड़ा की टीम बनी विजेता

टूर्नामेंट का फाइनल में पुरखास और दुलहेड़ा गांव की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से दुलहेड़ा की टीम ने बाजी मारी।

Title and between image Ad

सोनीपत: गांव पुरखास के खेल स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में गांव दुलहेड़ा की टीम ने प्रतियोगिता मंगलवार को जीत लिया है। बतौर मुख्यातिथि मन्नत ग्रूप ऑफ होटल्स के चेयरमैन एवं समाजसेवी देवेंद्र कादियान ने खिलाड़ियों से परिचय कर आर्शीवाद दिया।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए उनकी ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा। गांव पुरखास की पहचान खेलों से है। पुरखास में समय-समय पर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होता रहता है। टूर्नामेंट का फाइनल में पुरखास और दुलहेड़ा गांव की टीम के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में पेनाल्टी सूट आउट के माध्यम से दुलहेड़ा की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में देवेंद्र कादियान व कांग्रेस युवा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पहलवान पुरखासिया ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता में जिला पार्षद सीता गुलिया, सरपंच बहादुर पहलवान, सुनील, यशपाल बाबा, उमेश, धर्मबीर गुलिया आदि उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.