सोनीपत: नाहरी में डीएसआर मशीन से करवाई गई धान की सीधी बिजाई

उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि समय और पैसे की बचत के लिए डीएसआर मशीन द्वारा धान की सीधी बिजाई की रही है। कृषि विभाग द्वारा नरेश चंद्र के दो एकड़ खेत में धान की बिजाई भी करवाई गई।

Title and between image Ad
  • जिला सोनीपत में कुल 20 हजार एकड़ में धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य
  • धान की सीधी बिजाई करने वाले किसानों को सरकार 04 हजार रूपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि देगी: उपायुक्त

सोनीपत: पानी बचाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा धान की सीधी बिजाई के लिए किसानों को चार हजार रुपये प्रति एकड़ देने की धोषणा का प्रभाव सोनीपत में दिखाई देने लगा है। गांव नाहरी में गुरुवार को उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि समय और पैसे की बचत के लिए डीएसआर मशीन द्वारा धान की सीधी बिजाई की रही है। कृषि विभाग द्वारा नरेश चंद्र के दो एकड़ खेत में धान की बिजाई भी करवाई गई।

उन्होंने कहा कि धान की सीधी बुवाई करने वाले किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 30 जून तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। इस स्कीम के अंतर्गत जिला सोनीपत में कुल 20 हजार एकड़ में धान की सीधी बिजाई का लक्ष्य है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग से सहायक कृषि अभियंता नवीन हुड्डा ने बताया कि इस स्कीम के मानदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति, महिला एवं लघु एवं सीमांत किसानों की कृषि में भागीदारी के अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी। एक कमेटी किसानों द्वारा बुवाई की गई फसल का सत्यापन करेगी, उसके बाद संबंधित किसान के खाते में यह राशी आ जाएगी। डीएसआर मशीन के द्वारा धान की बिजाई करने पर 20 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है, बीज की मात्रा कम लगती है, जड़ें गहरी चले जाने के कारण लौह तत्व की प्रयाप्त मात्रा मिलती है। लेबर की समस्या नहीं रहती है।

 

Connect with us on social media

Comments are closed.