सोनीपत: खाटूश्याम की आराधना से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं

खाटूश्याम धाम सोनीपत में आयोजित बाबा के कीर्तन में श्रधालुओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आज चारों तरफ खाटूश्याम के नाम की धूम है और कोई हॉल में ध्वजा लेकर धाम की तरफ जयकारे लगाते हुए चला जा रहा है।

Title and between image Ad

सोनीपत: खाटूश्याम की आराधना से होती है भक्तों की मनोकामनाएं पूरी, खाटूश्याम ने भगवान श्रीकृष्ण के आदेश से बिना स्वार्थ अपने शीश का दान कर दिया था उसी तरह हमें भी भगवान के चरणों में सब कुछ समर्पित करने के लिए तैयार रहना चाहिए यही प्रभु की सच्ची भक्ति है।

उक्त विचार मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव जैन ने सांवरिया सेठ सेवा मंडल द्वारा आयोजित बाबा धाम, कामी रोड से शुरू हुई निशान यात्रा की अगुवाई करते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किये । राजीव जैन  ने खाटूश्याम की आरती में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि खाटूश्याम दीन दुखियों के दर्द दूर कर सभी की मनोकामना पूर्ण करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से खाटू नरेश श्री श्याम के नाम से पूजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि खाटूश्याम के चरणों में सभी के कल्याण उत्थान की कामना करता हूँ और उन्होंने भगवान से सभी के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

खाटूश्याम धाम सोनीपत में आयोजित बाबा के कीर्तन में श्रधालुओं को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि आज चारों तरफ खाटूश्याम के नाम की धूम है और कोई हॉल में ध्वजा लेकर धाम की तरफ जयकारे लगाते हुए चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि धाम की तरफ जाने वाली सड़कों पर चारों तरफ खाटूश्याम की श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है जो इस बात का प्रतीक है कि धर्म की प्रभावना बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में भाईचारा, प्यार, प्रेम की भावना बढ़ती है और सभी का कल्याण होता है। कार्यक्रम में  संजीव वलेचा, अंकित गुप्ता, अर्पित गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, कमल गुप्ता, तुषार गुप्ता, शुंभम गुप्ता, साहिल, राजीव गुप्ता, सौरभ, सुधीर, प्रवीण कुच्छल, सुनील कुच्छल, राकेश कुच्छल, हिमांशु कुच्छल, राजेंद्र कुच्छल (टाणु) आदि-आदि सैकड़ो बाबा के भक्त उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.