सोनीपत: रोहतक रोड फ्लाईओवर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने जेसीबी मशीन से 4 कट हटवाकर पुल खुलवाया और वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। राजीव जैन ने बताया कि कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और एक पुल होने से कांवड़ियों को पैदल चलने से जाम की स्थिति बनी रहेगी, इसलिए उन्होंने अधिकारियों से पुल का रास्ता खुलवाने का आग्रह किया था।

Title and between image Ad

सोनीपत: लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुल पर बड़े वाहनों की एंट्री बंद करते हुए पुल पर 4 कट इस ढंग से लगा दिए हैं कि केवल छोटे वाहनों का पुल पर से जा सकेंगे। इसके साथ ही शुक्रवार को रोहतक रोड फ्लाईओवर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है।

मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं भाजपा नेता राजीव जैन ने जेसीबी मशीन से 4 कट हटवाकर पुल खुलवाया और वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। राजीव जैन ने बताया कि कावड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और एक पुल होने से कांवड़ियों को पैदल चलने से जाम की स्थिति बनी रहेगी, इसलिए उन्होंने अधिकारियों से पुल का रास्ता खुलवाने का आग्रह किया था।

पुल मरम्मत के लिए बंद किया गया था परन्तु मरम्मत होने के बाद भी खोला नहीं जा रहा था इसको लेकर नागरिकों में रोष था। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रैली के दौरान पुल खोले जाने से रोष और भी बढ़ गया था। रेलवे प्रसाशन का कहना था की जब तक सेफ्टी टीम सर्टिफिकेट नहीं देगी तब तक हम खोलने का जोखिम नहीं ले सकते।

गत सप्ताह रेलवे अधिकारियों से आग्रह किया था कि सेफ्टी टीम आने तक छोटे वाहनों के लिए खोल दिया जाये तो ट्रैफिक का दबाव कम होगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों का धन्यवाद किया इससे शहर के छोटे वाहन चालकों को राहत मिली है। कार्यकारी अभियंता नरेश कुमार, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र, नवीन मंगला, निगम पार्षद अतुल जैन, मंडल अध्यक्ष नरेश वर्मा, संदीप, संजय मिश्रा ठेकेदार, अनिल ग्रोवर, वेद कालूपुर, जगबीर, पवन जैन आदि रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. … [Trackback]

    […] Find More on on that Topic: gyanjyotidarpan.com/sonipat-rohtak-road-flyover-opened-for-small-vehicles/ […]

Comments are closed.