सोनीपत: माेदी की गारंटी देती विकसित भारत संकल्प यात्रा: विधायक मोहन लाल बड़ौली

विधायक बड़ौली ने कहा कि राई के गांव अटेरना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार की विडियों कांफ्रेंस के जरिए दिया गया संदेश लाइव चलाया गया है।

Title and between image Ad
  • विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत गांव अटेरना व गांव रसोई में जनसवंाद कार्यक्रमों में बोले विधायक मोहनलाल बड़ौली  
  • सोनीपत: राई से विधायक एवं प्रदेश भाजपा महामंत्री मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि माेदी की गारंटी देती विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके बीच पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संदेश दिया कि हम सब मिलकर भारत को विकसित बनाएंगे।
Sonipat: Developed India Sankalp Yatra guarantees Modi: MLA Mohan Lal Badoli
सोनीपत: विधायक मोहनलाल बड़ौली ने अटेरना व रसोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विडियों कांफ्रेंस संदेश लाइव देखते हुए, अन्य जनसंवाद कार्यक्रम सं संबंधित फोटो।

विधायक बड़ौली ने कहा कि राई के गांव अटेरना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ देनेे की गारंटी के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा शनिवार की विडियों कांफ्रेंस के जरिए दिया गया संदेश लाइव चलाया गया है। आप सभी ने जिस उत्साह के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का स्वागत किया वह सराहनीय है आपका जोश जज्बा सरकार की योजनाओं का लाभ देगा इसकी जानकारी अपने उन भाई बहनों तक दीजिएगा जो आज किसी कारण से यहां नहीं आ पाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश को एक सूत्र में बांध रही है।

Sonipat: Developed India Sankalp Yatra guarantees Modi: MLA Mohan Lal Badoli
सोनीपत: विधायक मोहनलाल बड़ौली ने अटेरना व रसोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विडियों कांफ्रेंस संदेश लाइव देखते हुए, अन्य जनसंवाद कार्यक्रम सं संबंधित फोटो।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीबों के सच्चे मसीहा हैं। मोदी-मनोहर के नेतृत्व में देश-प्रदेश में गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई गई हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े 9 वर्षों के कार्यकाल में गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जितने विकासात्मक कार्य हुए हैं, उतने शायद ही पहले कभी हुए हों। हम सभी ने हमारा संकल्प-विकसित भारत की शपथ ली है। हम सभी आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाएंगे। केंद्र सरकार की ओर से जनसंवाद कार्यक्रम धरातल पर सरकारी की योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों से सीधे फीडबैक लेने के लिए शुरू किया गया है।

विधायक मोहनलाल बड़ौली ने गांव की संगीता, रीना, प्रियंका, बबली, नीलम, कविता, आरती, सुमन, राखी, नेहा तथा शालू को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस चूल्हे और सिलेण्डर वितरित किए। गांव अटेरना निवासी अनुराग ने बताया कि परिवार पहचान पत्र की मदद से उनका घर बैठे पीला कार्ड बनाया गया और सरकार की तरफ से उसे फ्री में अनाज मुहैया करवाया जा रहा है। प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हैं।

Sonipat: Developed India Sankalp Yatra guarantees Modi: MLA Mohan Lal Badoli
सोनीपत: विधायक मोहनलाल बड़ौली ने अटेरना व रसोई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विडियों कांफ्रेंस संदेश लाइव देखते हुए, अन्य जनसंवाद कार्यक्रम सं संबंधित फोटो।

एसडीएम अमित कुमार, निशांत छौक्कर, राई ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रदीप सबौली, विनोद बैरागी, नगर पालिका कुण्डली की चेयरपर्सन शिमला देवी, अशोक कौशिक, वेदपाल शास्त्री, अशोक, सुनील रोहिला, सतीश तुषीर, प्रवेश प्रजापत, रोहताश प्रधान, अंजलि जाखौली, जयनेन्द्र चौहान, अरूण चौहान, बीडीपीओ सुरेन्द्र सिंह, अटेरना के सरपंच रविन्द्र कुमार, पबसेरा के सरपंच पंकज, सेवली के सरपंच प्रशांत तथा रसोई के सरपंच अशोक आदि शामिल रहे।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.