सोनीपत: दिल्ली पुलिस के एचसी के घर का ताला तोड़ा नगदी व जेवर चुराए

सिटी थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि विकास नगर में चोरी की सूचना मिली थी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। चोरों काे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत में चोरों ने दिल्ली में पुलिस के हैड कॉन्स्टेबल के घर विकास नगर में चोरों ने बुधवार की रात को ताला तोड़ की नगदी व सोने चांदी के जेवर चाेरी कर लिए हैं। सिटी थाना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज से चोर की पहचान करने में लगी है।

सोनीपत के गांव भंडेरी निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में हैड कॉन्स्टेबल है। अपनी पत्नी के साथ वह शहर सोनीपत में विकास नगर में गली नंबर 2 में रहता है। बुधवार को वह घर को ताला लगा कर गांव मुंडलाना गए थे। शाम को वापस आए तो घर के बाहर के गेट का ताला टूटा पड़ा था। घर के अंदर गए तो कमरों के ताले टूटे मिले। दरवाजे खुले हुए थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर का सामान चैक किया तो लोहे की अलमारी से 15 हजार रुपए नगदी, एक सोने की चेन एक तोले की, एक सोने की अंगूठी, कानों के सोने के बाले व चांदी की पाजेब चोरी हुई मिली।

सिटी थाना के एएसआई संजय कुमार ने बताया कि विकास नगर में चोरी की सूचना मिली थी। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने जितेंद्र के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। चोरों काे पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.