सोनीपत: छात्र अक्षित हत्याकांड में एक और गिरफ्तार

अक्षित के चचेरे भाई संदीप ने थाना मोहाना में शिकायत दी थी कि 15 फरवरी को उसके चचेरे भाई अक्षित का स्कूल के बच्चों के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के कारण मोहित ने अपने साथयों के साथ मिलकर 17 फरवरी को अक्षित की हत्या कर दी।

Title and between image Ad
  • इससे पहले 7 गिरफ्तार किए जा चुके हैं

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव जुआ के सरकारी स्कूल के छात्र की हत्याकांड में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी चैनतुषम उर्फ चैन गांव जुआ जिला सोनीपत का रहने वाला है।

अक्षित के चचेरे भाई संदीप ने थाना मोहाना में शिकायत दी थी कि 15 फरवरी को उसके चचेरे भाई अक्षित का स्कूल के बच्चों के साथ झगड़ा हुआ था। इसी रंजिश के कारण मोहित ने अपने साथयों के साथ मिलकर 17 फरवरी को अक्षित की हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई करते हुए एएसआई मनोज कुमार ने दो आरोपी मोहित व साहिल उर्फ सीटू दोनों गांव जुआ निवासियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। पांच अपचारी बालकों को उनके परिजनों की मौजूदगी में अभिरक्षा में लिया गया था। आठवें आरोपी चैनतुषम उर्फ चैन गांव जुआ निवासी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है।

सोनीपत: मादक पदार्थ तस्करी मामले में तीन गिरफ्तार

-आरोपी मादक पदार्थ चुरा पोस्त सहित किया न्यायालय में पेशकर पुलिस रिमांड पर लिए

सोनीपत, (अजीत कुमार): मादक पदार्थ तस्करी के मामले एसएजी युनिट सेक्टर 7, सोनीपत की पुलिस टीम ने चुरा पोस्त के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को इन्हें अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

एसएजी में नियुक्त एएसआई संदीप रविवार को बड़ी फैक्ट्री एरिया गेट 2 के पास गस्त पर थे उन्हें सूचना मिली कि गांव बड़ी में सरकारी स्कुल के पास बलबीर, शिवकुमार निवासी मकरंदपुर जिला बदायूं उतर प्रदेश व जगतपाल निवासी राजनपुर जिला सहजानपुर उतर प्रदेश। नशीला पदार्थ चुरा पोस्त लिए हुए हैं। तुरंत कार्रवाई की तो दो बैगों मिले उनके अंदर प्लास्टिक कट्टे में नशीला पदार्थ चुरा पोस्त मिला जिसके कट्टे समेत वजन 7 किलो 600 ग्राम व 17 किलो 600 ग्राम मिला। एचएसआईआईडीसी बड़ी में केस दर्ज किया गया। जांच अधिकारी एएसआई दिनेश ने तीनों को अदालत में पेश किया है।

गिरफ्तार आरोपी बलबीर, शिवकुमार निवासी मकरदपुर जिला बदायु उत्तर प्रदेश व जगतपाल सहजानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायालय के आदेशानुसार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Connect with us on social media

Comments are closed.