सोनीपत: निगम आयुक्त ने श्रमदान कर लोगों को दिया स्वच्छता का संदेश

निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने कच्चे क्वार्टर में श्रमदान कर लोगों को कहा कि शहर में दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांवों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Title and between image Ad
  • मेयर निखल मदान ने कहा स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए जरुरी श्रमदान दिया संदेश
  • स्वच्छता सिर्फ एक दिन तक सीमित न होकर नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाएं शहरवासी-आयुक्त मीणा
  • अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को साफ-सूथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी-जेसी अंकिता वर्मा

सोनीपत: देश को कचरा मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश में शुरू की गई मुहिम स्वच्छता ही सेवा महाअभियान को जनआंदोलन का रूप देने के लिए रविवार को स्वच्छता ही सेवा भाव के साथ आयुक्त विश्राम मीणा के नेतृत्व में नगर निगम की विभिन्न टीमों द्वारा शहर में अलग-अलग स्थानों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Sonipat: Corporation Commissioner gave the message of cleanliness to the people by donating labor.
सोनीपत:  स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कर्मचारी अध्याकारीदूसरे फोटो मेयर निखिल मदान श्रमदान करते हुए।

मेयर निखिल मदान ने कहा कि स्वच्छता स्वास्थ्य के लिए जरुरी है उन्होंने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया है। निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने कच्चे क्वार्टर में श्रमदान कर लोगों को कहा कि शहर में दो अक्टूबर तक चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांवों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। पौधारोपण, सार्वजनिक शौचालयों एवं गलियों व नालियों की सफाई, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। हमें स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा। सभी एक से 23 वार्डो में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा ने भी अपनी टीम के साथ पुलिस लाईन के सामने स्थित चौक पर श्रमदान करते हुए लोगों को संदेश दिया कि अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को साफ-सूथरा रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

 

 

Connect with us on social media

Comments are closed.