कामयाबी के कदम : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करवाने वाली स्वाति चौहान के साथ खास बात

हम अपने पाठको को एक विश्व विख्यात शख्सियत स्वाति चौहान के साथ मुलाकात करवाने जा रहे हैं जिन्होंने अभी अभी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। आइए स्वाति चौहान के साथ में सवाल जवाबों का सिलसिला शुरू करते हैं।

Title and between image Ad
  • काम में रुचि होगी और आपके अंदर जुनून होगा अपनी पूरी शक्ति के साथ अपना बेस्ट देंगे तो अच्छा मुकाम मिलेगा, बेहतर परिणाम मिलेगा।
  • इसका श्रेय ऑल इण्डिया हेयर एंड ब्यूटी आशीष एशियन की डॉ संगीता चौहान ,अशोक पालीवाल को दिया
  • आप अभ्यास करते रहोगे आप उस चीज में निपुण होते जाओगे, मैंने अपनी गलतियों को खुद से सुधारा है।
  • रिकार्ड बनाने की कभी ना सोचें क्योंकि रिकॉर्ड बनाए नहीं जाते, रिकॉर्ड तो खुद ब खुद बन जाते हैं
  • अनुभव सबसे बड़ा गुरु: स्वाति चौहान

 

जीजेडी न्यूज़.सोनीपत।

हम अपने पाठको को एक विश्व विख्यात शख्सियत स्वाति चौहान के साथ मुलाकात करवाने जा रहे हैं जिन्होंने अभी अभी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। आइए स्वाति चौहान के साथ में सवाल जवाबों का सिलसिला शुरू करते हैं।

सवाल:- आपने हाल में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, वह किस प्रतियोगिता में आपने बनाया है, हमारे पाठकों को इसके बारे में जरूर बताइए?

जवाब:- ये एक ऑनलाइन कंपटीशन ऑनलाइन इवेंट्स था। जिसमें 1500 मेकअप आर्टिस्ट ने हिस्सा लिया था। इसका श्रेय ऑल इण्डिया हेयर एंड ब्यूटी आशीष एशियन की डॉ संगीता चौहान ,अशोक पालीवाल को दिया। इन्होंने समय – समय पर आगे बढ़ने के हमे मोके दिए। बीसा ब्यूटी इंटरनेशनल स्कूल विनीता पारिका ने पूरे देश से 1500 मेकअप आर्टिस्ट अपने हुनर को ऑनलाइन दिखाया। बहुत अच्छा एक्सपीरियंस रहा सोचा नहीं था कि इसमें हम पार्टिसिपेट करेंगे, बस इसमें हमने पार्टिसिपेट किया, प्रोग्राम बहुत अच्छा गया, मेरे हस्बैंड राजेश चौहान और मैं हम दोनों ही सीमेंट का हिस्सा बने, बहुत ही बेहतरीन कार्य हुआ, लोगों की प्रतिक्रिया हमें सकारात्मक मिली, लोगों ने हमारा हौंसला अफजाई किया। दरअसल यह कोई रिकार्ड बनाने के लिहाज से नहीं किया था लेकिन बाद में पता चला कि यह मेरे जीवन का सबसे सुनहरी पल साबित हुआ और लोगों की दुआओं के साथ, प्रभु कृपा हमारी, हमारी समर्पित कार्यशैली ने विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो गया, अभी इसका सर्टीफिकेट आना है।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records

सवाल: सबसे पहले आप हमारे पाठकों को अपना नाम अपना परिचय और अपने प्रोफेशन की जानकारी दें?

जवाब:- नमस्कार दोस्तों मेरा नाम स्वाति चौहान है और मैं सोनीपत के गन्नौर शहर से बिलॉन्ग करती हूं। मै प्रोफेशनल ब्यूटीशियन हूं, मेरा एक ब्यटी पॉलर स्टूडियो है, जिसका नाम है स्वाति मेकअप स्टूडियो, रेलवे रोड गन्नौर पर स्थित है और मैं यहां पर अपनी 22 साल से सेवाएं दे रही हूं।

सवाल:- अपने पास आने वालों को अगर आप गुरु मंत्र देना चाहे तो वह क्या कहेंगे?

जवाब:- जो लाइन आप लेना चाहते हो चाहे वह कोई भी लाइन हो आप उस पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करो और अपने अंदर ठान लो कि मुझे यह करना है। मतलब मुझे करना है, फिर चाहे कोई भी मुसीबत आए, आपको पीछे नहीं हटना है। उस हर बार उस काम को सीखने में अपनी जी जान लगा दे।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records

सवाल: हम यह जानना चाहते हैं कि एक ब्यूटीशियन को काम करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

जवाब:- एक ब्यूटीशियन सबसे पहले वह अच्छे प्रोडक्ट यूज करें और क्लाइंट की स्कीन को देखकर उसके हिसाब से उसका मेकअप करें, क्योंकि जब हम क्लाइंट के फेस को देख करके उसके आकार को देख कर के काम करते हैं, उसका रिजल्ट बहुत अच्छा आता है और क्लाइंट की तरफ से आपको कोई शिकायत का मौका भी नहीं मिलता है।

सवाल:- (मुस्कुराते हुए) अच्छा आपके पति है वह वो आपसे सीखते हैं या आप उनसे सीखते हैं इसके बारे में हमारे पाठकों को जरूर बताएं?

जवाब:- (मुस्कुराते हुए )सर मैंने ही उन्हें गाइड किया था इस फील्ड में तो वह मेरे शिष्य हैं।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records 

सवाल:-इसका मतलब यह है कि नारी शक्ति का तो पूरा-पूरा प्रयोग हुआ, हर जीत के पीछे किसी न किसी नारी का हाथ होता है तो इसके पीछे तो नारी का ही हाथ हो गया?

जवाब:- सर मुझे मेरे पति बहुत सपोर्ट करते हैं मैं मेकअप की लाइन में उनको लेकर आई हूं, वह भी पूरी लगन से अपना काम करते हैं और अब मेकअप में भी एक्सपर्ट हो गए हैं।

सवाल:- जो आपका ऑनलाइन मेकअप का इवेंट रहा उसमें जो आपने बताया कि 1500 से ज्यादा प्रतिभागी थे तो क्या वह भी आपकी तरह कपल थे?

जवाब:- सभी प्रतिभागियों में सिर्फ हम ही एक कपल थे, बाकी तो सब सिंगल थे, कई स्टूडेंट्स ने भी उस में शिरकत की, कई प्रतिभागियों ने जॉइंट में भी काम किया है लेकिन हम कपल सिर्फ एक ही थे।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records
ऑनलाइन मेकअप इवेंट में स्वाति चौहान और राजेश चौहान पार्टिसिपेट किया

सवाल:- इस ब्यूटीशियन के काम को आप कितने सालों से निरंतर करते आ रहे हैं इसके बारे में बताइए?

जवाब:- सर मैं इस काम को 22 सालों से कर रही हूं। गन्नौर में मुझे 19 साल हो जाएंगे इस ब्यूटीशियन के काम को करते हुए शादी के एक साल के बाद ही मैंने यहां पर अपना सैलून खोल लिया था और तब से मैं निरंतर यहां पर अपनी सेवाएं दे रही हूं।

सवाल:- यह ब्यूटीशियन का काम सीखने की प्रेरणा कहां से मिली, आपको इस काम को करने की जरूरत क्यों पड़ी?

जवाब:- सर मेरा बचपन से ही एक सपना था कि मैं एक बहुत बड़ी ब्यूटीशियन बनूं।

सवाल:- आप अपना आदर्श किसे मानती है?

जवाब:- सर काफी मेरे आदर्श हैं, मेरे आइडियल हैं, जिनमें फॉलो करती हूं, लेकिन शुरुआत में सबसे पहले मैंने शहनाज हुसैन को फॉलो किया, मीनाक्षी दत्त है जैसे-जैसे काम करते की लगन भी बढ़ती गई, उस समय मैंने उनको फॉलो किया लेकिन आज के समय में काफी स्टूडेंट मुझे फॉलो करते हैं, लेकिन आज के समय लाइफ टोटली चेंज हो गई है। बहुत अच्छा लगता है सर।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Recordsसवाल:- पांच ऐसी बातें बताइए जिससे कि एक अच्छा ब्यूटीशियन बना जा सके?

जवाब:- सबसे पहली बात यह किसी ब्यूटीशियन की बात नहीं, कोई भी फील्ड हो सबसे पहले आपको उस काम के प्रति आप की लगन होनी चाहिए, आपका इंटरेस्ट होना चाहिए, जब तक आपकी उस काम में रुचि नहीं लेंगे तब तक आप उस काम को कभी नहीं कर सकते। घरवाले जबरदस्ती बेशक आपको भेज दे, लग्न होगी रुचि होगी और आपके अंदर जुनून होगा कि मैं यह काम करके मुझे कुछ मुकाम हासिल करना है, मुझे अपना नाम कमाना है और अपना बेस्ट से बेस्ट देना है अगर आप अपकी रुचि होगी तो आप बहुत अच्छा कर पाओगे।

सवाल:- अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए एक गुरु की आवश्यकता होती है तो आपके मार्गदर्शक, सलाहकार कौन रहे?

जवाब:- सर मेरा कोई सलाहकार नहीं रहा, मेरा कोई ट्यूटर नहीं रहा, मैंने जो आज मुकाम हासिल किया है। वह खुद से ही किया है। मुझे जो चीज नहीं आती थी, उसके लिए मैं अपने आप आपसे लड़ती, प्रैक्टिस करती, लोगों ने मुझे बहुत सिखाया है। सबसे बड़ी बात है एक्सपीरियंस है। आप अपना अनुभव लीजिये, मैंने इस लाइन में खुद को इतना समर्पित कर दिया, मुझे यह करना है, बस करना है, यह ठान लिया था। अंग्रेजी में कहावत है कि प्रैक्टिस मेकस मैन परफेक्ट अभ्यास ही आदमी को पूर्ण बनाता है। आप अभ्यास करते रहोगे आप उस चीज में निपुण होते जाओगे, मैंने अपनी गलतियों को खुद से सुधारा है।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records

सवाल:- आप एक ब्यूटीशियन के साथ-साथ एक ग्रहणी भी हैं तो इसमें आप परिवार को कैसे मैनेज करते हैं क्योंकि आप तो अपने स्टूडियो पर आ जाती हैं?

जवाब:- सर इसमें मेरे परिवार ने मुझे बहुत सहयोग अपना दिया है, काम तो घर पर हो ही जाता है, सुबह शाम किचन का, लेकिन मेरी सासू मां ने मेरा बहुत सहयोग किया है। मेरी सासू मां का नाम शकुंतला देवी है, कई बार बहुत सारी बुकिंग होती हैं, तो वह कहती हैं कि आप अपना शौक देखो, मैं घर का अपने आप देख लूंगा, एक मेरी बेटी है रिंकल चौहान जब सैलून पर काफी वर्क लोड होता है तो मेरी बेटी मुझे कहती है कि मम्मा आप सैलून जाओ, मैं घर का काम देख लूंगी और खाना बना कर भेज देती है। मेरी बेटी अभी 12वीं क्लास में है, मेरे हस्बैंड बहुत कोऑपरेटिव हैं वह भी मुझे बहुत सपोर्ट करते हैं।

सवाल:(मुस्कुराते हुए )कभी काम को लेकर के परिवार में थोड़ी-बहुत नोकझोंक हुई है?

जवाब:- मुस्कुराते हुए सब परिवार है परिवार में थोड़ी-बहुत नोकझोंक तो कभी-कभी हो ही जाती है।

सवाल:- अच्छा घर पर आपस में झगड़ा हो गया मूड खराब है और सामने आपके क्लाइंट है आपको उसके ऊपर काम करना है, तो उस स्थिति में आप अपने आप को कैसे तैयार करती हैं, यह बहुत ही अहम सवाल है?

जवाब:- मैं बहुत सहनशील हूं, मैं अपने गुस्से को पी जाती हूं।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records

 सहनशीलता गुरमंत्र है इसलिए पति पत्नी सहनशील रहें।

आप कभी सर से मिलेंगे तो आप उनसे पूछेगा कि वह गुस्सा हो जाते लेकिन मैं कभी गुस्सा नहीं होती।

सवाल:- आप अपने हस्बैंड को सर बोलती हैं ऐसा क्यों?

जवाब:- सर देखिए हम अब प्रोफेशनल हैं, स्टूडियो में साथ बैठते हैं तो हम एक दूसरे को यह सम्मान देते हैं।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड: पूरे देश में ब्यूटी एक्सपर्ट ऑनलाइन मेकअप कर बनाया गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड

सवाल:- आप युवाओं को क्या संदेश देना चाहेंगे आज के दौर में हर व्यक्ति अपने आप को सुंदर देखना चाहता है आपकी नजर में सुंदरता के पैमाने क्या हैं, यह आने वाली जनरेशन के लिए अपना संदेश दें?

जवाब:- सुंदरता के लिए सबसे पहले आप अपने अंदर की सुंदरता को बनाएं, यह सबसे पहला मेरा सभी को संदेश है। क्योंकि आप अंदर से सुंदर होंगे तो आप बाहर से ऑटोमेटिक सुंदर लगेंगे। अच्छे प्रोडक्ट यूज करें और युवाओं के लिए यही है कि आप मेहनत करो, लगन के साथ काम करो, अपने काम के अंदर इंटरेस्ट को पैदा करो, उसका आपको आउटपुट बहुत अच्छा मिलेगा। इसी के साथ ही आप अपने मंजिलें मुकाम को हासिल कर पाओगे। यह रिकार्ड बनाने की कभी ना सोचें क्योंकि रिकॉर्ड बनाए नहीं जाते, रिकॉर्ड तो खुद ब खुद बन जाते हैं।

सवाल:- आपके जीवन के अंदर सबसे खुशी का पल कौन सा आया है?

जवाब:- सबसे ज्यादा खुशी तब हुई जब मैंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।

सवाल:- (मुस्कुराते हुए) जब शादी हुई तब खुशी नहीं हुई आपको?

जवाब:- (मुस्कुराते हुए ) सर खुशी हुई थी लेकिन सब रोना भी आ रहा था क्योंकि अपना घर छोड़ कर आ रही थी।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records
Swati Makeup Studio

सवाल:- आपने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की इस की सबसे पहली खुशखबरी आपने किसके साथ सांझा की किसको आपने बताया उसके बारे में हमारे पाठकों को जरूर बताएं?

जवाब:- सबसे पहले मैंने इस खुशखबरी को अपनी मम्मी कृष्णा देवी है के साथ सांझा किया। आज जो भी मैं कुछ बन पाई हूं, जिस मुकाम पर हूं, मेरी मम्मी की वजह से हूं। क्योंकि जब मैंने यह काम सीखा था जो ट्यूशन का बहुत साल हो गए लगभग 23-24 साल हो गए हैं। मैं मिडल क्लास फैमिली से हूं। मैंने अपनी मम्मी को कहा कि मुझे यह कोर्स करना है लेकिन हमारे घर की कंडीशन सही नहीं थी, (भावुक होते हुए) लेकिन मेरी मम्मी ने अपने कान के झुमके बनिए के घर गिरवी रखकर मुझे पढाया था, उस पल को मैं कभी नहीं भूल सकती।

मैं अपनी मम्मी का एहसान कभी नहीं भूलूंगी, जैसे मेरे मम्मी ने मुझे पैसे दिए, मैंने भी अपनी पूरी मेहनत और लगन के साथ में अपनी इस काम में अपनी जी जान लगा दी और आज मैं जिस मुकाम पर हूं इसके लिए मेरी मम्मी और मेरे हस्बैंड का सबसे बड़ा हाथ है। मेरे हस्बैंड मुझे पूरा सपोर्ट करते हैं और मेरी मम्मी ने मुझे जो काम सिखा कर यहां भेजा तो मैंने आज उनका पूरा मान सम्मान रखा है।

Special talk with Swati Chauhan, who entered the Guinness Book of World Records

सवाल:- आप हमारे पाठकों को 2 पंक्तियों में क्या संदेश देना चाहेंगी?

जवाब:- जो काम आप कर रहे हैं उसको पूरी मेहनत और लगन के साथ करो आपको सफलता जरूर मिलेगी।

आज हमने फर्श से अर्श तक का सफर तय करने वाली गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुकी ब्यूटीशियन स्वाति चौहान को आपने पढ़ा उनके जीवन के संघर्ष को आपने देखा और इनके साथ संवाद करके जो बात निकल कर आई है कि कोई भी इंसान जमीन से उठकर आसमान की बुलंदियों को छू सकता है। अगर आप कामयाब होना चाहते हैं तो दिल से मेहनत और लगन से अपने काम को करें। रही बात सुंदरता की तो आप अपनी योग्यता के साथ में अपने अंतःकरण से प्रसन्न चित्त रहिए, आपके चेहरे पर जो मुस्कान आएगी वह आपकी सुंदरता काे चार चांद लगाएगी।  एक विश्वविख्यात हस्ती के साथ में हमने बातचीत की है तो स्वाति चौहान जी आपका बहुत-बहुत शुक्रिया ज्ञान ज्योति दर्पण के पाठकों। 

Connect with us on social media
7 Comments
  1. Nathan Edgeston says

    You made some decent points there. I did a search on the issue and found most individuals will consent with your blog.

  2. learn the facts here now says

    845713 720480Good V I should certainly pronounce, impressed with your site. I had no trouble navigating through all the tabs as well as related info ended up being truly simple to do to access. I recently found what I hoped for before you know it at all. 769069

  3. best cc shop says

    361362 515063Last month, when i visited your blog i got an error on the mysql server of yours. ~, 508007

  4. 225401 21683Taylor Lautner By the way you might want to look at this cool internet site I found 740493

  5. rain bbw bride says

    Découvrez le tableau “Ivoire” de Armanda sur Pinterest.
    Voir plus d’idées sur le thème ivoire, japon, art.

  6. Big Boobs sex video: Sexy and busty milf Diamond Foxxx
    rides cock on th couch. This young dude is having the
    best time in his life with this experienced horny lady!

  7. sbo says

    110923 941353Some genuinely good and helpful info on this internet site , besides I think the style contains wonderful functions. 586442

Comments are closed.