सोनीपत: कनाडा से चिराग का शव सोनीपत पहुंचा यमुना किनारे संस्कार किया

गांव बड़ौली के मूल निवासी वर्तमान में सेक्टर-12 निवासी रोमित आंतिल ने बताया कि उनके भाई चिराग आंतिल कनाडा के वैंकूवर शहर में एमबीए की पढ़ाई करने गया था। उन्हें 13 अप्रैल को वैंकूवर पुलिस ने एक मेल के माध्यम से सूचना दी थी कि आपके भाई चिराग आंतिल की हत्या कर दी गई है।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): सोनीपत के गांव बडोली वर्तमान में सेक्टर 12 निवासी की कनाडा में वैंकूवर शहर में गोली मार हत्या कर कर दी गई थी। मंगलवार को चिराग का शव उसके घर पहुंच गया। विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास व कनाडा में रहने वाले परिचितों की सहायता से शव को हवाई जहाज में कनाडा से दिल्ली लाया गया। परिवार के सदस्य शव को सोनीपत लेकर आए इसके बाद यमुना किनारे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

गांव बड़ौली के मूल निवासी वर्तमान में सेक्टर-12 निवासी रोमित आंतिल ने बताया कि उनके भाई चिराग आंतिल कनाडा के वैंकूवर शहर में एमबीए की पढ़ाई करने गया था। उन्हें 13 अप्रैल को वैंकूवर पुलिस ने एक मेल के माध्यम से सूचना दी थी कि आपके भाई चिराग आंतिल की हत्या कर दी गई है। परिवार के सदस्य कनाडा पुलिस व वहां रह रहे परिचितों के संपर्क में थे। परिवार के सदस्यों ने विदेश मंत्री एस.जयशंकर व दूतावास से संपर्क करके उनके भाई के शव को भारत लाने में सहायता का आग्रह किया था। इस पर विदेश मंत्रालय, भारतीय दूतावास व कनाडा में रह रहे परिचितों की मदद से सोमवार को शव पहले दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा।

चिराग आंतिल के पिता महाबीर सिंह आंतिल चीनी मिल में इंस्पेक्टर थे। 2020 में सेवानिवृत्त के दौरान विदाई पार्टी पर क्षेत्र के किसानों ने उन्हें 15 लाख की क्रेटा गाड़ी, ढाई लाख रुपये कीमत की बुलेट बाइक व 10 लाख रुपये की मालाओं से उनका स्वागत किया था। क्षेत्र के विधायक मोहनलाल बड़ौली खुद उन्हें अपनी कार से घर तक लेकर आए थे।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply