सोनीपत: मिस फेयरवेल अंजलि, मिस ब्यूटीफ़ुल रवीना, मिस ऑलराउंडर किरण चुनी

डॉ दर्शना ने कहा की भविष्य में विद्यार्थी अपने करियर में सफलता प्राप्त करें। जूनियर छात्राओं ने अपनी सीनियर्स के लिए कैटवॉक,  एक दूसरे  के प्रति अनुकूलता और प्रश्नोत्तर जैसे  राउंड रखें। इसके आधार पर बेस्ट का चुनाव किया गया। डॉ. प्रमिला और डॉ. नमिता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा के कन्या महाविद्यालय में एम कॉम फाइनल ईयर, बी.कॉम तृतीय वर्ष, वाणिज्य संकाय की छात्राओं का विदाई समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया। एम कॉम से मिस फेयरवेल अंजलि, मिस ब्यूटीफ़ुल रवीना, मिस ऑलराउंडर किरण, मिस टैलेंटेड रीना को चुना गया। बी कॉम से मिस फ़ेयरवेल मुस्कान, मिस ब्यूटीफ़ुल आंचल, मिस ऑलराउंडर निकिता रही।

निर्णायक मंडल की भूमिका में सविता, अनिता और पूनम रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। छात्राओं को रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ विदाई पार्टी दी। प्राचार्य  वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि महाविद्यालय से जाने के बाद भी छात्राएं अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़ती रहें। अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए खुशहाल जीवन व्यतीत करें। डॉ दर्शना ने कहा की भविष्य में विद्यार्थी अपने करियर में सफलता प्राप्त करें। जूनियर छात्राओं ने अपनी सीनियर्स के लिए कैटवॉक,  एक दूसरे  के प्रति अनुकूलता और प्रश्नोत्तर जैसे  राउंड रखें। इसके आधार पर बेस्ट का चुनाव किया गया। डॉ. प्रमिला और डॉ. नमिता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply