सोनीपत: गौमाता की सेवा संस्कृति से बच्चों को अवगत करवाना है: राजीव जैन

गाय हमारी संस्कृति का आधार है। भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने घर से एक रोटी लाकर बॉक्स में डालें।

Title and between image Ad

सोनीपत: मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार एवं साथी फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने कहा कि विद्यार्थियों को गौमाता की सेवा के लिए अपनी संस्कृति से जोडना हमारा लक्ष्य है। युवा पीढी सामाजिक विषयों को समझे। ऐसे में समाज के प्रबुद्ध नागरिकों को आगे आकर युवा वर्ग को दिशा दिखानी है।

बुधवार को साथी फाउंडेशन के चेयरमैन राजीव जैन ने सिक्का कालोनी स्थित विजय हाई स्कूल प्रबंधन व समाज के प्रबुद्धजनों के साथ मिलकर बाॅक्स स्थापित किया। उन्होंने कहा कि पहली रोटी गाय को, संकल्प का उद्देश्य युवा पीढ़ी को गौमाता की सेवा के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का है। गाय हमारी संस्कृति का आधार है। भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने घर से एक रोटी लाकर बॉक्स में डालें। रोटियों को एकत्रित करने के बाद फाउंडेशन के कार्यकर्ता उन रोटियों को गौशालाओं में पहुंचाएंगे। इससे गौशालाओं में भी रोजाना गायों के लिए रोटियों का प्रबंध सरलता से होगा। आप सबके सबके संयुक्त प्रयासों से यह मुहिम बेहतर परिणाम देगी। स्कूल संचालक जितेंद्र चावला, मंडल अध्यक्ष मुकेश बत्रा, मंडल महामंत्री सुरेश कथूरिया, ओमप्रकाश नागपाल, जितेंद्र कामरा, मनोज सपड़ा एवं समस्त स्कूल स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

 

Connect with us on social media
1 Comment
  1. 5450 says

    Piece of wfiting writing iis allso a excitement, iff you know
    then youu can write otherwise iit is difficult too write.

Comments are closed.