सोनीपत: आने वाले संसदीय और विधानसभा चुनावों में भाजपा लगाएगी हैट्रिक: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष मई में होने वाले आगामी संसदीय चुनावों में भी दोहराएंगे। इसके चार महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी।

Title and between image Ad
  • जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जताया भरोसा: सीएम

सोनीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हाल के विधानसभा चुनाव परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने हैट्रिक लगाते हुए जो प्रचंड बहुमत हासिल किया है, उसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अगले वर्ष मई में होने वाले आगामी संसदीय चुनावों में भी दोहराएंगे। इसके चार महीने बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी इसी तरह की हैट्रिक लगेगी।

Sonipat: Vikas Bharat Sankalp Yatra realizing Antyodaya's dream: MLA Badoli...
सोनीपत: डीसीआरयूएसटी मुरथल में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संबोधित करते हुए।

मुख्यमंत्री सोमवार को सोनीपत में विकसित भारत संकल्प एवं जन संवाद यात्रा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों में विश्वास व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश के लोगों के स्वर्णिम भविष्य की गारंटी है।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियों से सीधे बातचीत भी की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से सत्यापित डेटा के आधार पर सोनीपत जिले के 3000 पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन के वितरण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार का प्राथमिक उद्देश्य लोगों को गरीबी से ऊपर उठाना है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रदेश में नागरिकों के कल्याण के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं।

वृद्घावस्था सम्मान भत्ता शिविर के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा वैन डीसीआरयूएसटी में पहुंची, जहां लोगों की भीड़ जुटी रही। वैन पर एलईडी के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व योजनाओं को प्रदर्शित करती फिल्में चलाई गई, जिनके माध्यम से  लोगों को उनका लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान परिसर में विभिन्न विभागों की स्टॉल भी लगाई गई, जिनके माध्यम से विभागीय जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक सहित विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, जिला परिषद की चेयरमैन मोनिका दहिया, पूर्व मंत्री कविता जैन, जिलाध्यक्ष तीर्थ राणा, पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, डा. रामकिशन सरोहा, जसबीर दोदवा, योगेशपाल अरोड़ा, नीरज आत्रेय, सुनीता लोहचब, किरणबाला, उमेश शर्मा, पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन, उपायुक्त डा. मनोज कुमार, निगमायुक्त विश्राम मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, जिला परिषद के सीईओ डा. सुशील मलिक, एसडीएम अमित कुमार, डीएसडब्ल्यूओ रविंद्र हुड्डा आदि उपस्थित रहे।

Connect with us on social media

Comments are closed.