सोनीपत: कानूनी साक्षरता की भाषण प्रतियोगिता में अनिल अव्वल

भाषण प्रतियोगिता में अनिल ने प्रथम, अश्वनी ने द्वितीय तथा तनु  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में गौरव ने प्रथम, यश ने द्वितीय  तथा यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष के गौरव ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Title and between image Ad

सोनीपत, (अजीत कुमार): खरखौदा में शुक्रवार को पिपली के शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में कानूनी साक्षरता को लेकर पोस्टर बनाओ, नारा लेखन, कविता वाचन, भाषण, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताएं प्रतियोगिताएं करवाई गई। शिक्षा का अधिकार, महिलाओं के संपत्ति का अधिकार,सूचना का अधिकार आदि विषया शामिल किए गए हैं।

भाषण प्रतियोगिता में अनिल ने प्रथम, अश्वनी ने द्वितीय तथा तनु  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन में गौरव ने प्रथम, यश ने द्वितीय  तथा यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में गौरव ने प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष के गौरव ने द्वितीय तथा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता वाचन में अनिल ने प्रथम, कविता ने द्वितीय तथा यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध लेखन में वंश ने प्रथम, पायल ने द्वितीय  तथा हिमांशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र छात्राओं जिला स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करेंगे। महाविद्यालय  कार्यवाहक प्राचार्या किरन सरोहा ने कहा कि इस तरह की विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास तथा उनमें सामाजिक जागरूकता उत्पन्न करने के लिए अति आवश्यक है। इस प्रतियोगिता का संचालन कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ सदस्य मधु लता तथा डॉ रेखा द्वारा किया गया। नीरा, प्रियंका, डॉ बीना व डा अनीता राणा के द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

 

Connect with us on social media
Leave A Reply